Megha Tamang   (©️Megha Tamang🌈🖌)
21 Followers · 12 Following

read more
Joined 11 April 2018


read more
Joined 11 April 2018
8 FEB 2022 AT 23:18

One who does not trust enough,
Will not be trusted back too ...— % &

-


21 OCT 2021 AT 11:56

बड़े मन्नतों ( Mannato ) के बाद मिले हो,
तुम्हे खोना तो दूर ,
पल्लक झपका ते वक़्त भी ,
हम तुम्हे अपनी नजरों से दूर नहीं करना चाहते

-


15 SEP 2018 AT 11:51

Kaun kehta h waqt badi teezi se guzar jata h aur pata bhe nai chalta ...
Kabhi kisi se pyar kar k dekho uska intezar kar k dekho galib ...
Ek din ek mahina aur ek mahina kitne saal baan jate h !
Din aur raat toe guzarte mausam baan jate h !

-


18 OCT 2021 AT 20:12

आस्मान एक , पर तारे अनेक
वो हर एक तारा उस एक आस्मान का तुझसे जलेगा ,
तेरे बेबाक आशीक ने, इस बेबाकी ईश्क में
उन सब बैनाम तारो के बिच
एक तारे को तेरा नाम दिया ...

अब हर रोज तू उस्से मिल्ना ,
सारे दिल की बात केहना,
दूरियां यूंही मिट जाएंगी,
अब मुलाकात हर रोज जो यार से होगी ...


-


16 OCT 2021 AT 12:46

अब फासला कर लिया है मेने
उन से ,
जो मुझमें और उसमे से
फ़ैसला ना कर पाए |

जो कहते रहे के बस वो मेरे हे ,
पर ढूंढने पर वो सबके पास मिले। ।

-


13 OCT 2021 AT 11:12

में तुझे अक्सर तन्हाई में याद करता हूं,
मुझे नींद ना आए, तो तेरे सिरहाने सर रख सो जाता हूं
छोटी सी भी छोटी चोट लग जाए
या दिल बेरहमी से टूटे ...

सबसे पहले "माँ" तेरा ही नाम पुकारता हू
तुझे ही ढूंढता हू ।।
अन्मोल हे ये रिश्ता हमारा , मिलो दूर रेहता हूं तुझ्से
पर मेरे सबसे करीब तुझे ही मेहसूस करता हूं ।।

-


5 OCT 2021 AT 13:34

Me समंदर sa, Wo behti नदी se
Humara Pyar " संगम " sa

Me लेहरो sa kinare se wapas aae jata
Wo बेहती meri aur hi aate
Humara milna toe ek " सनजोग " tha
Humne bas usse " संगम " ka naam diya

-


2 OCT 2021 AT 14:31

तेरे मेरे कुछ ख़्वाब अधूरे रह गए ,
आज तू ना रही, बस तेरे यादें रह गए
लाख मनाया मेने खुद को,
तू मुझे छोड़ के जा चुकी है ये मान जाऊ,
अब ना तू आयेगी , ना मुझे समभालेगी
ये बात अब में समझ जाऊ ।
पर तुझे कैसे समझाऊं एक अखरी बार तेरे गले लग के
जीभर के रोने को दिल कर्ता हे ....

अब तो हाल मेरा ऐसा देख,
दुश्मन भी मुझपे तरस खाता हे ।।

-


30 SEP 2021 AT 0:06

आज कल में हर बात हस के टाल रहा हू,
जैसे ये मेरी जिंदगी नहीं कोई सर्कस 🎪 हों
और में एक जोकर 🃏 का क़िरदार निभा रहा हू

-


28 SEP 2021 AT 14:29

मैने उन्हे मुस्कुरा के जाने दीया,
में उन्हे रोक तो सक्त्ता था,
पर बात ये थी " वो जाना चाहती थी "

-


Fetching Megha Tamang Quotes