Megha Singh   (Ankahen_alfaz (मेघा सिंह))
31 Followers · 8 Following

Insta @ankahen_alfaz
Person @your_fidato
Joined 13 May 2019


Insta @ankahen_alfaz
Person @your_fidato
Joined 13 May 2019
16 FEB 2022 AT 15:36

If Life is unpredictable
Then remember
The starring of your life
is only in your hands

-


16 FEB 2022 AT 15:22

मैं डरता हु तूझे खोने से
जबकि मुझे पता है
तू सिर्फ मेरा है

-


28 MAR 2021 AT 15:07

मेरी गलतियों को अक्सर उसने माफ किया है
मुझसे गुस्सा हो के भी मुझे प्यार किया है
मैंने प्यार थोड़ा कम मगर उसने बेसुमार किया है

-


23 SEP 2021 AT 21:01

के चेहरा गुलाबी क्यू ना हो
लबो पे ज़िक्र जो तेरा आया हो

-


10 SEP 2021 AT 22:30

काजल सुरमे की क्या जरूरत उसे
वो तो मुस्कुराने पे ही कमाल लगती है
हा अगर लगा ले बिंदी छोटी सी
तो मत पूछो बवाल लगती है
मुझे वो काजल सूरमे के बिना ही कमाल लगती है

-


20 AUG 2021 AT 10:28

तुझे सीने से लगा कर पूरी दुनिया की शिकायत करनी ही
तू मिल न माही तेनु एक एक गल्ला दसनी है

-


3 AUG 2021 AT 17:34

मेरी हर
सजदों की दुआ
हो तुम

-


3 AUG 2021 AT 17:31

मुस्कुराता देख उसे
लगता है मुझे
हर दुआ कबूल हो गई मेरी

-


1 AUG 2021 AT 13:51

वक्त बदल रहा है जसबात बदल रहा है
शख्स तोह वही है मगर अल्फाज़ बदल रहा है

-


25 JUL 2021 AT 16:36

जब इस दुनिया भीड़ मे खो जाउ तुम आंसू न बहाना
सांसे नही चलेगी मेरी तेरी धड़कनो मैं रहुगा
मेरी यादो से तुम किनारा कर लेना मैं नही रहुगा
मगर तुझमे है कही बसुगा तुम आंसू न बहाना
मैं तुझमे है बसा रहुगा

-


Fetching Megha Singh Quotes