Megha Sharma   (megha)
457 Followers · 1 Following

read more
Joined 26 October 2020


read more
Joined 26 October 2020
17 MAY AT 11:26

गौर करो पत्ता रंग बदलकर खुद ही गिरता है,
कमबख्त इंसान रंग खुद बदलकर गिरा दूसरों को देता है।

-


17 MAY AT 11:22

मुझे मंजूर थे मोहब्बत में सब सितम मगर,
जब निभाने की बात आई तो वो बदल गए ।
बस कसूर क्या था मेरा एक बार ये बता जाओ,
चंद सांसे बची हैं अब आखिरी दीदार कर जाओ।।

-


8 JAN AT 19:06

Keep your Overcoming challenges as the key to success, not obstacles

-


6 DEC 2024 AT 16:22

बचे हैं अभी परिंदे के पंख, उड़ान भी अभी बाकी हैं
मंज़िल का तो पता नहीं पर हौसलों में जान अभी बाकी हैं।

-


2 DEC 2024 AT 7:07

होठों से ज़्यादा नशा तो आँखें ही करती हैं,
ये आँखें है जनाब जुबान से ज़्यादा बयां करती है।।

-


24 NOV 2024 AT 11:29

ज़रूरी नहीं है हमें सब कुछ मिले,
याद कर ये किस्सा तूने ही मुझे बताया था...
और पाने की चाहत तो बस मेरी थी,
ये खोने का रास्ता तो तुमने अपनाया था ...

-


9 NOV 2024 AT 21:21

समय ही तो है
जो समय आने पर,
सही समय दिखाता है।।

-


4 NOV 2024 AT 19:08

कुछ यूं उठ रहे हैं आजकल तूफ़ान जिंदगी में
कि हर बहती हवा से डर लग रहा है।।

-


29 OCT 2024 AT 19:31

बात कड़वी है पर सच्चाई है


जो इंसान अंदर से जितना दुःखी होता हैं,
वो बाहर से उतना ही ज्यादा मुस्कुराता है।।

-


3 OCT 2024 AT 17:26

इश्क़ में सिर्फ़ दर्द मिलता है
इसलिए सोचा था कभी मोहब्बत नहीं करेंगे
पर शायद क़िस्मत में ही वो दर्द लिखा था

-


Fetching Megha Sharma Quotes