वो एक शक्श
देखा जब उसे पहली बार
हुआ एक एहसास
अनजाने में न जाने कितने थे ख्याल
दिल कर बैठा था
अन्दर ही अंदर उससे इजहार
थामा था हाथ कुछ जुड़ सा गया
पहली मुलाकात में में दिल ठहर सा गया
ना लफ्ज़ थे ज्यादा ना वक्त था पास
पर उसकी आंखों की चमक से बन बैठा वो खास
वो मुस्कुरा दे तो उसे चांद भी दे दु
वो कह दे तो अपनी जान भी दे दु
वो एक शक्श मेरी जिंदगी बन गया
जिंदगी का हर पल अब हसीन बन गया
नहीं चाहिए ये जमी ये आसमा
रह लू उसके साथ हर कदम हर समा
सुकून है अब उसके करीब
वो एक शक्श है मेरा सबसे अजीज
-
Megha Sharma
(मेघा)
333 Followers · 16 Following
अजीब सी पहेली हूँ
मैं खुद ही खुद की सहेली हूँ
निरभऊ निरवैर🙏❤
Insta id = _m.e.gh.a_
मैं खुद ही खुद की सहेली हूँ
निरभऊ निरवैर🙏❤
Insta id = _m.e.gh.a_
Joined 6 May 2019
15 APR AT 19:59
7 APR 2024 AT 7:56
Jaate Bhi Dekha
Aur
AATE Bhi Dekha
Maine us ek shaqas Ko
Dil Jalate Bhi dekha
Wo na Dekhe Hme
To hum Dar jate hai
Uski ek nazar se
Sawar jaTe hai 😍❤️-
27 DEC 2020 AT 9:01
तुम आओ तो सही
ये रात गुजर ही जाएगी
तुम साथ निभाओ तो सही
कुछ तुम्हारी गुफ्तगू
कुछ मेरे हो जज़्बात
यूं ही साथ मिल कर
ज़िंदगी गुजारो तो सही-
26 SEP 2020 AT 9:52
खो दिया है उसे जो मेरा था ही नहीं
रोई हूं ऐसे की अश्क मेरा बहा ही नहीं
खुद को छोड़ा ना कुछ पाया
अधूरा सा था वो मेरा साया
ख्वाहिशें थी हजार मुकम्मल जहां
रुकी नहीं मेरी हसरत भी अब वहां-
11 JUN 2020 AT 11:48
जीवन के चकरव्यूह ने इतना उलझाया
आसमान पर बैठा खुद को जमीन पर पाया-
4 APR 2020 AT 22:12
तो तुम ना भूलना
वो बाते तेरी
वो यादे मेरी
वो एहसास नया
कुछ खास था ना
मिलेंगे कभी तो याद रखना
हर पल का अब तुम ख्याल रखना-