बहते दरिया सी कोई कहानी हूं मै
उड़ते पंछियों सी शैतानी हूं मै
जीवन का हर सफर मुझे सुहाना लगता है
ख्वाब और हकीकत की रवानी हूं मै...।-
जीवन हमे वो नहीं देता जो हम चाहते है
जीवन हमे वो देता है जो ईश्वर चाहता है
हमारे चाहने और ईश्वर के चाहने में
जो अंतर है
वहीं जीवन है ..।
-
अक्सर भीड़ में चलते चलते
इक दिन ये पता चलता है
की हम कितने अकेले है ,
जीवन पथ पर
चलने वालों
ये मोह माया के
मेले है ..।-
कितना कुछ लिखा जाना चाहिए था इन हालातो पर
क्षीण हो चुकी उन आत्माओं पर ,
जो वक़्त से पहले ही
शरीर छोड़ चुकी थी।
मैने लिखना नहीं ,
दर्द को बांटना चुना
मैने इन हालातों में
' ईश्वर 'और ' प्रेम 'को चुना ।
हरे कृष्ण❤️
-
मुस्कुराओ तो मुस्कुराओ इतना की
आपकी मुस्कुराहट के आगे
दुनिया की सारी रौनक फीकी लगे
क्योंकि कुछ रौनक खुद से भी होती है ।-
अपेक्षाएं प्रेम को बांध कर रखती है
लेकिन प्रेम
स्वतंत्र रहना चाहता है ।
- बदली-
हर बात दिल पर लगाना छोड़ दिया
बेवजह किसी को सताना छोड़ दिया
बढ़ गया था आंखो में अश्कों का भार बहुत
दिल की बात को लबों पर लाना छोड़ दिया..।-
I'm on Instagram as @badlirajpurohit. Install the app to follow my photos and videos.
-