Megha Mishra   (faded__meh)
1.9k Followers · 9 Following

Instagram I'd @faded__meh
Joined 27 August 2019


Instagram I'd @faded__meh
Joined 27 August 2019
19 JUN 2021 AT 14:33

....

-


19 JUN 2021 AT 14:31

...

-


28 MAY 2021 AT 7:49

....

-


6 MAY 2021 AT 9:46

अकेलेपन का आलम ना पूछिये,
कि मेरी भी ख़ुद से बहुत कम मुलाक़ात होती है।

-


12 APR 2021 AT 18:22

एक अच्छी नौकरी मिडिल क्लास फैमिली के अनगिनत
सपनों के हक़ीक़त होने के बीच का एक पुल होती है।

-


25 MAR 2021 AT 11:08

...

-


11 JAN 2021 AT 22:37

.....

-


11 JAN 2021 AT 22:35

.....

-


5 APR 2020 AT 16:37

मेरा परिचय....
तहज़ीब अदब हूँ, शौक़ से रहती हूँ,
प्रकृति के करीब हूँ,
फोटोग्राफी का शौक रखती हूँ,
अपने हुनर को कदम-कदम आज़माती हूँ,
कभी-कभी लिखती भी हूँ तो.....
कभी-कभी अपनी आवाज़ को परखती हूँ।
कभी उकेरती हूँ कागज़ पर कुछ तो...
कभी पैरों को थिरकाती हूँ।
यूँ तो हमेशा खेला नहीं करती,
फिर भी खेल सभी खेल लेती हूँ।
मेरी उम्र से बड़ी है सोंच मेरी,
अपनो के बीच पागल कही जाती हूँ।
दिखने में भले तुमको कमजोर लगती हूँ,
पर दिल से बहुत मज़बूत बनी रहती हूँ।
सपने तो देखे हैं मैंने भी...
जो हैं एक से ज़्यादा,
बढ़ रही हूँ धीरे-धीरे आगे उन्हें पाने के लिये
मंज़िल मेरी देख रहीं रास्ता।।
जाते-जाते पीछे अपने,
अपनी पहचान छोड़ जाना चाहती हूँ।।
मैं अपनी पहचान बनाना चाहती हूँ ❤️

-


11 FEB 2021 AT 22:25

चमकती है कहीं सदियों में आंसुओं से ज़मीं,

ग़ज़ल के शेर कहां रोज़-रोज़ होते हैं!

-


Fetching Megha Mishra Quotes