वो सरहद पर लड़ कर देश बचा रहे है,
हम अपनी ही बेटी को घर में छुपा रहे है,
ये कैसी स्वतंत्रता हम 78 साल बाद माना रहे है
जहा बेटियों की सुरक्षा के लिए हम अपनों पर ही शक जता रहे है
कब तक अखबार के आधे हिस्सो पर बलात्कार की खबरे पड़ेंगे
हमारा कोई थोड़ी ना है कहकर ignore करेगे
आख़िर कोई ठोस कानून तो इस स्वतंत्र भारत में लाना ही होगा
ऐसे पापियो से हमे अपने देश को आजाद तो करवाना ही होगा।।
-
अब हमारे बीच साक्षात बाते नहीं होती, पर सपनों में तुम मुझसे घंटो बतियाते हो
वो सारी शिकायते जो तुम्हें मुझसे है, सपनों में भला आख़िर क्यों भूल जाते हो
हर पल एक ख़ूबसूरत याद की तरह,फिर से नयी यादें बना जाते हो
मेरी सारी बाते पुछ लेते हो और अपनी एक ना बताते हो
आज भी बड़ी चालाकी से मेरे सारे राज़ जान लेते हो
कुछ इस तरह अब तुम अपने होने का एहसास दिला देते हो।।-
एक ख्वाब देखा अनोखा सा, देखा तुम्हें संग जीवनसाथी
खुशियों के इस माहौल में, पाया तुमने अपना साथी
देख सही साथी के साथ, खुशियों से मैं भी झूम उठी
देख मुस्कान तेरे चेहरे पर, आंखों से अश्रु धारा बहने लगी
आज तुझे नहीं शुरुआत करते देख,दिल को सुकून सा पहुंचा हैं
आशा है कि हकीकत बन यह ख्वाब साकार हो
दुनिया की हर खुशी तुझे मिले, मेरी यह दुआ जल्द कबूल हो!!-
हर बात आंखें बयां कर पाए इतना हुनर हम में कहां
तुम बिन बोले समझ पाओ इतने खुशनसीब हम कहा
जज्बातों को शब्दों की जरूरत हर वक्त पड़ती है
हर इशारे को तुम समझ पाओ ऐसा नसीब हमारा कहां।।-
मत करो चिंता अगर अकेले हो तुम, मत भूलो उस भगवान के बच्चे हो तुम
जो क्या हुआ कोई साथ नहीं हैं , वैसे भी ईश्वर के अलावा कोई पास नहीं है
आए अकेले है अकेले ही जाना है, इन दुनिया वालों को एक दिन वैसे भी तुम से सब कुछ ले जाना है
फिर क्यों परवाह करते हो किसी के तानों की, तुम्हारे जाने के बाद तो सबको अच्छा ही बोल जाना है
मत करो चिंता अगर अकेले हो तुम, मत भूलो उस भगवान के बच्चे हो तुम।।
छोटी सी जिंदगी को अपने लिए भी जीना सीखो
हर पल मुस्कुराकर खुद से भी लड़ना सीखो
हर साथ 1 दिन छूट जाएगा ,तुम्हारे साथ सिर्फ़ तुम्हारा ईश्वर ही आएगा।।-
तुमसे मिले अरसा बीत गया ऐसा कभी लगा ही नहीं,
तुम यादों में, सपनो में, एहसासों में,
हर बात में हर वक़्त मेरे साथ ही लगते हो
और इसकी सबसे खूबसूरत बात यह है कि,
हम कभी पुरानी बातो पर लड़ा नहीं करते बल्कि आज में जीया करते हैं।।-
कुछ रिश्ते इसलिए भी अच्छे होते है क्योंकि वो दूर होते हैं
जब कभी तुम्हे वहा सोचती हूं, जहा तुम नहीं हो
तो लगता है शायद ये रिश्ता तब इतना सुंदर ना होता जितना अब हैं
हमारा साथ रहना इतना भी आसान नही होता! क्योंकि असलियत की दुनिया का खेल, ख्वाबों की लड़ाई से कही आगे होता है!!-
अब वो बात नही रही की बात की जाए, तुम्हारी खामोशियों को बिन बोले पढ़ा जाए
समझ तब भी आता था, आज भी आता है
बस अब वो वक्त नही रहा की तुम्हे समझाया जाए
मुस्कुराहट अब भी चेहरे पर है, तब भी चेहरे पर थी
बस अब वो रिश्ता नहीं रहा की इस मायूसी को तुम्हे समझाया जाए
बात करने को दिल आज भी करता है तब भी करता था
बस अब वो बात नहीं रही जिसपर तुमसे लड़ा जाए।।-
नजाकत हिमाकत अदब बरकरार रखना
तू स्त्री है अपने तन पर लिबास रखना
जो सोचते हैं तुम घर में ही अच्छी हो
ओ मर्द अपने नजरिये को अपने पास रखना!!-
तेरे पास होने के एहसास को तेरी पसंद का deodrant लगा कर जी लेती हूँ ,
अब मैं कुछ इस तरह से इन दूरियो को नज़्दिकियो मे बदल लेती हूँ-