तुम कहते थे....
तुम कहते थे रोते हुए देखा नहीं जाता तुम्हें,
अब मेरी हर आंसू की वजह तुम हो....
तुम कहते थे मुस्कुराते रहा करो,
अब मेरी उदासी की वजह तुम हो....
तुम कहते थे सिर्फ मेरी रहोगी ना,
अब इतनी दुरियां हैं उसकी वजह तुम हो....
तुम इतना कुछ कहते थे लगता था साथ रहोगे,
अब सब बिखर गया वजह तुम हो!!!!-
वो कोई और बात थी,
उस रोज़ जब तुम साथ थी...
वो पहली मुलाकात थी,
आंखों में नमी और होंठों पर मुस्कान थी....
दिल की जो बात थी,
वो आंखों ने बयां की थी....
उस रात जो बरसात थी,
हमारी खुशियों का एहसास थी....
-
शाम की उदासी में दिल को है सुकून कितना,
जितने हैं लोग आसपास है अकेलापन उतना......
इस भीड़भाड़ की दुनिया में न जाने कौन है अपने कौन है पराये,
तुम खुद को जान लो समझ लो कोई और ना सीखा पाए.....
-
जिन्दगी मुस्कुराने लगी जब वो मुस्कराने लगे,
पल भर में सुलझ गए सारे उलझे हुए धागे....
नामुमकिन भी मुमकिन लगने लगा,
नामुमकिन भी मुमकिन लगने लगा,
जब से वो खुद को हर चीज़ के काबिल समझने लगा...-
मन उदास सा, आंखों में नमी सी,
रात के अंधेरे में, मैं थी सेहमी सी,
चाय का प्याला हाथ में, निगाहें तारों पे अटकी सी,
सोचती यही हुं , कल की सुबह होगी कुछ रंग-बिरंगी सी!!-
पापा....
बिटिया कहकर ढेर सारा प्यार जताते हैं,
कभी उदास रहुं तो पल भर में मुझे हंसाते हैं,
मेरी फरमाइशों को पूरा कर मेरे चेहरे पर वो मुस्कान देखना चाहते हैं,
कभी रूठ जाऊं तो तमाम कोशिशें कर मुझे मनाते हैं,
हां वो पापा हैं जो अपने बच्चों को बेइंतहा प्यार करते हैं....-
आप की यादें.........
कहते हैं वो "आप की यादें मेरे दिल के बहुत करीब है",
कहते हैं वो "आप की यादें मेरे दिल के बहुत करीब है",
ऐ खुदा ये तो मेरी खुशकिस्मती और मेरा नसीब है!!!-
इन सालों के सफर में तुम्हें इतना जाना है,
के दिल बार बार कहता है इसी को अपना बनाना है....
ज़रा अपने दिल की बात भी बयां करदो,
क्या तुम्हें भी जिंदगी भर मेरा साथ निभाना है??
-
सब अच्छा है पर फिर भी दिल उदास है ,
सबके होते हुए भी लगता है कोई ना आसपास है ..... हज़ारों लोगों के बिच भी कुछ लोगों की कमी महसूस हो जाती है ,
होंठों पे मुस्कान होने पर भी आँखों पे नमी उन कुछ लोगों को ही समझ आती है .....-
Kuch Milo ki duri se Pyaar ki gehrayi Kam Nahi Hoti,
Jaruri Nahi Jo paas Hain unke Pyaar ki hi daal hai majboot Hoti.....
Dur rehkar bhi ishq Sacha ho aise kismat wale hote Hain,
Wrna aksar ye duri logo ko bewafa hai bana deti....
-