जा रहा है कोई दूर तो उसे जाने दो......
उसकी नज़रों में तुम्हारी कोई कीमत नहीं होगी ।।
मिल गया होगा कोई उसे प्यार करने वाला.......
उसे अब तुम्हारी जरूरत नहीं होगी ।।-
कभी जब अकेले होते हैं ना,
लाख ढूंढने पर भी जब सुकून नहीं मिलता ,
सबकी मोहब्बत सबकी दोस्ती फीकी लगती है .....
बस एक याद आता है तो वो घर ..........
जहां तुम्हे बेशर्त मोहब्बत की जाती है ।-
गम ने दस्तक क्या दी हमारी दहलीज पर,
हर शख्स हमारे घर का रास्ता भूल गया।।-
जशन-ए-ईद मनाऊं कैसे,
चाँद मेरा अभी दिखा नही ।
इश्क-ए-इबादत करू कैसे,
आंखो से भी उसने अभी छुआ नहीं ।-
फिलहाल उससे मुलाकात नहीं हो रही ,
चाहकर भी उससे बात नहीं हो रही ,
इंतजार मैं हर पल कर रही हूं उसका ,
कमबख्त ये घड़ी वफादार नहीं हो रही ।।।-
उनकी यादों में खोए हुए
उनकी बातों को पन्ने पर उतार दिया ,
उफ्फ! ये हमारी बेवफा कलम ..........
रहती हमारे पास है और चलती उनके लिए है।-
Even small bacterias get resistant when they got repeated insult of antibiotics ........then, why can't us ...???
So ,ignore things that harm you and go ahead , people will stop giving you antibiotic (harm ) .......-
सफर में तू मिले , तुझमें हमसफर ,
हमसफर में हमदर्द मिले,
हमदर्दी में खुशी,
खुशी में सुकून मिले,
सुकून में यादेँ ,
यादों में तू मिले ,
तुझमें खोई रहूं मैं ,
और तू राहों से बाहों में आ जाए-
मौसम सुहाना है, दिल दीवाना है
जालिम जमाना है, आशिकी को छिपाना है
मिल जाए कहीं तो उसको बताना है
बारात लेकर आजा , तेरी दुल्हन बनकर जाना है-
उतर गया मायूसी का नकाब तेरी मोहब्बत की बारिश में ,
फिर तेरी आँखों में देखा तो जाना मेरी मुस्कान भी चमकती है।-