बिहार से नहीं हूँ, पर लिट्टी-चोखा प्यार है।
बिहारी नहीं हूँ, पर मेरे लिए छठ पूजा सबसे प्यारा त्यौहार है।
-मेघा-
Bookworm🐛
I wish I could forget everything about you.
Your Love, Your Betrayal.
Your Success, Your Failure.
Your likes, Your dislikes.
Our Memories, Your B'day.
Oh!!By the way Wishing you A very Happy b'day!
-Megha-
सुना है चाय पर मोहब्बत मुक्कमल होती है,
मुझे पसंद नहीं चाय पर फिर भी चलें।
-मेघा-
मोहब्बत नहीं तुमसे और न ही नफ़रत है,
हां बस जब तुम में थोडी-सी अदरक और दो इलायची पङ जाती है तो तुम अपने से लगते हो।
-मेघा-
बादल ही तो हो तुम,
मेरे आसुं तो तुमने छुपा दिए।
और अपने ऐसे दिखा रहे जैसे तुम्हारे पास ही सारे गम हो।
-मेघा-
वो महज़ मेरी एक नज़्म बनके रह गया,
जबकि मुझे उसे अपनी पूरी कहानी बनानी थी।
-मेघा
-
तकलीफ मेरी थी उफ तुमने क्यों किया?
मिलना हमें था तकल्लुफ़ तुमने क्यों किया?
-मेघा-
अपनी हैसियत से कम में रहने की आदत है मुझे,
ताकि लोग ये न कह दे कि मैंने दिखावा कर दिया।
-मेघा-
चाय से मोहब्बत करने वाले बहुत हैं,
और हमें ज़्यादा भीड़ पसंद नही है।
-मेघा-