लड़खड़ाते कदम कुछ आहटे आने लगी है
अहसासों की बारिश से दिल की ज़मी को भिगाने लगी है
यूँ पता तो है उसे भी, कि मायूसी के अलावा कुछ हासिल नहीं होने वाला
फिर भी पतंगा बन कर दिए से दिल लगा लिए है
यूँ बेपनाह चाहते रहने से, हम राजी हो जायेंगे
ऐसी गलतफ़हमी से दिल को समझा लिए है
उन्हें क्या पता रतजगे का मतलब जो बिना मन्नत के महबूब को पा लिए है
समेट कर रखते है यादों को ताउम्र, जो सबके सामने सारे खतों को जला दिए है
अब क्या ही बताए तुम्हें हाल_ए_दिल, जरा सी मोहब्बत के बदले, हम अपना नींद चैन सब गवां दिए है!-
Animal lover
Nature lover 🌹
Bholenath ki diwaani 💓
Ayodhyawaasi �... read more
अजीब विडंबना है लोगों की
लोग पूजते हैं, जगत जननी को
और मन्नत मांगते हैं,
सिर्फ बेटा होने की
-
Bekhauf se jee rahe the ham
Ab Tumhare door ho Jaane ka khyal
Hme sukoon se sone tak na deta hai..-
हाथों में लेकर हाथ तेरा, मैं हर हद से गुजर जाऊँगी
सनम तू साथ निभाने का वादा तो कर, मैं तेरी होने की ख़ातिर, हर मुश्किल से गुजर जाऊँगी-
तुम्हें '' तुम '' रहने दे, और अपना भी बना ले!
कोई ऐसा मिल जाये तो खुशकिस्मत है आप!!!-
मदिरा सा नशा है, बेचैनी में भी राहत है
बेख़बर है ज़माने के शोर से, शायद इश्क की आहट है
-
इश्क आपसे हो गया पंडित जी, तो ज्यादा भाव मत खाइए, मान लीजिए
वर्ना शहर में हमारे दिवानों की कमी ना है-
आक्सीजन सी है मोहब्बत आपकी,
जरा सी कम हो, तो साँसे रुक जाती है हमारी-
सूकून भरी रातें, रतजगो में बदल जाती है
उजालें में घुटन होती है, अंधेरों से दोस्ती हो जाती है!-
मेरी प्यारी बहनों,,
सरकार के दहेज पर रोक लगाने से कुछ नहीं होने वाला,
इसकी शुरूवात तुम्हीं कर सकती हो,
इस बार जब भैया की शादी मे पापा दहेज के लिए मुँह फाड़े ना,
तो तुरंत उनके मुंह में सारा दहेज प्रथा कानून भर दो!!
-