Meethi Jaiswal  
429 Followers · 41 Following

Joined 26 May 2017


Joined 26 May 2017
3 OCT 2022 AT 1:37

माँ बाप तो पहले मोह के गड्ढे मे डाल दिये जाते है,
मगर क्या ये बात बच्चे समझ पाते है?

जिस बीज को वो अपने खून पसीने से सींचते है,
जब वो पौधा बनता है उनके जीवन साथी उखाड़ ले जाते है!

जिस बच्चे को वो बचपन मे पकवान खिलाते है
बड़े होते हि वो बच्चे अपनी जीवन साथी की हाथो से बनायीं जली रोटियों मे भी खुश हो जाते है!

बचपन मे जिस बच्चे को अपने काँधे पे बैठा कर मेला घुमाते हैँ
अपने बुढ़ापे वो उसी मेले मे कही गुम हो कर रह जाते है!

पागल है माँ बाप जो बच्चों की खातिर बड़े बड़े महल बनाते है
जब की खुश तो अपने जीवन साथी के साथ एक कमरे में भी हो जाते हैँ!

शायद गणेश चौथ पर चाँद कम नज़र आते है
क्यू की मेहत्व तो सिर्फ करवा चौथ के चाँद को दिये जाते है!

जिस बच्चे की हर तकलीफ को माँ बाप जान दे कर मिटाते है
वाही बच्चे ता उम्र अपने माँ बाप की तकलीफो से अनजान रह जाते है!

जिन बच्चों को माँ बाप समझते है अपनी जमा पूंजी
अफ़सोस वाही बच्चे माँ बाप को चेक समझ कर,बस ज़रूरत पड़ने पर हि कैश करवाते है!

काश की बच्चे अपने माँ बाप की विडम्बना को वक़्त रहते समझ पाते,
तो इस संसार से वृद्धा आश्रमो के अस्तित्व हि मीट जाते !

-


3 OCT 2022 AT 1:07

राब्ते भी रखती हूँ ,रास्ते भी रखती हूँ,
अपने रिश्ते कुछ यू बनाएं रखती हूँ!

है दिखावटी रिश्तो से अब मन उठ चला दोस्तों,
अब बस दिल से जुडे रिश्ते हि रखती हूँ!

सारे मुट्ठी में नमक लिए फिरते है,
तभी अपने ज़ख्मो को सिले हि रखती हूँ !

आँसुओ की कोई कीमत नहीं ज़माने मे दोस्तों,
तभी उन्हे पलकों के तैखाने मे हि कैद रखती हूँ!

सच्चाई बयान करो तो लोग बुरा मान लेते है,
तभी उन्हे काग़ज़ो मे हि पिरोये रखती हूँ!

दिखावा हि बस पहचान रह गयी लोगो की
इसीलिए चेहरे पे मुस्कान की नुमाइश लगाए रखती हूँ!

कुछ ऐसा ज़माना आ गया दोस्तों ,
की यही अपने जीने का अंदाज़ बनाएं रखती हूँ!

Meethi jaiswal

-


28 MAY 2022 AT 21:43

कतरा कतरा मर रही हूँ मै,
ये कैसी मोहब्बत कर रही हूँ मैन?
तु तो चैन की नींद सो जाता है
खुली आँखों से तेरा सपना संजो रही हूँ मैं!!

-


1 OCT 2021 AT 1:00

एक बार को तुझे चाँद ने भी निहारा होगा
जब खुदा ने तुझे इस ज़मीन पे उतारा होगा,

अदाएँ इत्नि खूबसूरत और मनभावन की क्या कहने,
ऊपरवाले को भी अपनी रचना पे फ़क्र आता होगा!

है दावा मेरा,भीगी होंगी उस उपरवाले की भी ऑंखे,
जब तुझे अपने से दूर किसी की कोख मे डाला होगा!

नेमत बनकर आया तु हम सब के जीवन मे,
हमारी दुआओँ ने उपरवाले पे कुछ् तो असर डाला होगा!

महकता रहे सदा तेरा जीवन खुशियों से ,दुआ है मेरी यही तेरे जन्मदिन पर,
नाज़ तो तुझपर हमें बहुत है,एक दिन तेरी कामयाबी पर ,सबको फ़क्र बहुत सारा होगा!
Wish u a very very happy 5th birthday my hero my luv ,GOD bless u with immense love ,n loads n loads of health wealth ,luck n happiness in life!















-


10 JUN 2021 AT 14:54

तुझे क्यों लगता है की आज भी तुझसे प्यार है,
क्या वफ़ा का सिर्फ तु ही बस एक हकदार है!!

भर तो ली तूने अपनी दुनिया बेशुमार खुशियों से,
मगर मेरी ज़िंदगी आज भी उतनी ही बेज़ार है!!

समझा था हमने तुझे प्यार और वफादारी का पुतला,
क्या पता था हमें,तेरा नाम भी बेवफाओ मे शुमार है!!

जो कब का कर दिया तूने किसी और के नाम,
हम समझते रहे उस दिल पे सिर्फ हमारा इख्तियार है!!

हमारी ना समझी तो चलो जाने दो ,
अब तो प्यार भी तुझसे शर्मसार है !!

-


10 JUN 2021 AT 14:10

ज़िंदगी की किताब मे,काफी शिकायतें दर्ज़ है
मर्ज़ तो मिला नहीं,बस दिल मे दर्द ही दर्द है !!

-


10 JUN 2021 AT 13:48

कभी कभी शब्दों का वज़न दिल पे इतना ज़्यादा होता है
भाव कुछ और कहते है,शब्दों का तो बस सहारा होता है!!

-


15 NOV 2018 AT 22:45

कितनो ने ख़रीदा स्वर्ण ,मैंने सुई खरीद ली
ख्वाबों को बून सकू ,उतनी उम्मीद ख़रीद ली !!

सबने बदले ज़माने के साथ नोट
मैंने अपनी ख्वाहिशे ही बदल ली !!

शौक-ए-ज़िन्दगी न पूरी कर सके
पर हाँ, सुकून -ए-ज़िन्दगी खरीद ली !!

अपनों को मंज़िल तक पहुँचते पहुँचते
जाने कब अपनी राहें बदल ली !!

ज़िम्मेदारियों ने ज़िन्दगी का रुख कुछ इस कदर मोड़ा
की न जाने कब मासूमियत वक़्त के साथ ढल ली !!



-


12 NOV 2018 AT 22:56

हम भी थे खड़े रहो में
मगर वो जा बसे किसी और की निगाहो में
कुसूर न उनका था और न हमारा
अफ़सोस किस्मत ही लग गयी आज़माने में !!

-


9 NOV 2018 AT 0:23

कुमकुम का तिलक भाई के माथे पे ऐसा करुँ आज
चमक जाये किस्मत उसकी और झूम उठे किस्मत के तार !!

हो राहो में जो काँटे उसके
बन के बिछ जाऊ फूल हज़ार !!

मेरी दुआए यूँ बने उसका रक्षा कवच
हर विपदा से करे उसका बेड़ा पार !!

उसकी हिस्से के आँसू अपनी पलकों में बसा लू
भर दू उसकी झोली में खुशियाँ बेशुमार ही बेशुमार !!

माँगती हूँ उस उपरवाले से हर पल यही
कुछ ऐसा हो मेरा भाई दूज का त्यौहार !!






-


Fetching Meethi Jaiswal Quotes