Meeta Mehta   (Mitz.)
91 Followers · 74 Following

read more
Joined 22 November 2018


read more
Joined 22 November 2018
YESTERDAY AT 20:17

गर हम ख़ुद ख़ुश रहना सीख सके
हर हालात में,

जैसा भी वक़्त हो
उसमे हम सकारात्मक नज़रिया रखें
तो
खुशियाँ ज़रूर साथ रहेगी ।
6360.

-


14 JUL AT 15:36

तुम यूँ अचानक छोड़ कर चले गए
कुछ वक्त गुज़रने के बाद
सब रिश्ते
सब का नज़रिया
सब के ख़याल
सब का रवैया
सब बदल गया
कुछ छूट गया
कुछ छोड़ गए
कई ओ को छोड़ दिया
किसीके के साथ
वो पहले जैसा लगाव न रहा
किसी के साथ एकदम से जुड़ गए
कुछ अलग रंग दिखलाए सबने
जब से तुम चले गए ।
6359.

-


7 JUL AT 21:30

अपनी अपनी ज़िंदगी की रचना
सब अपने हिसाब से ही तो करते है ।
माहिर होते है सब
हर एक हालात को समझकर
उस हिसाब से
अपनी जरूरतो को
रचनात्मक तरीक़े से तैयार करते है
और जीना सुंदर आसान और अच्छा बनाते है
6358.

-


25 JUN AT 16:40


पर नजरंदाज करना फ़ितरत है उसकी

6357.

-


22 JUN AT 10:57

ज़िन्दगी हमे
हर रोज़
हर दिन
हर वाक़ये से
हर बीतते समय में
6356.

-


21 JUN AT 23:35

जो तेरे सैंग बिताई थी दिन रातें
दिल को छील जाती है पर
अब ये तन्हाई की शामें
6355.

-


6 JUN AT 20:56

Growing the flowers in its womb
Alluring beautiful butterflies that over it looms
Replenish the land with fresh earthly aroma
Dew drops as pearls ornamentalling the petals
Every morning the buds open up from its sepals
Nature seems enchanting as colourful flowers bloom open.

6354.

-


31 MAY AT 9:41

थी, जब लोग बिना मुखौटे के होते थे
अब तो हर कोई अपनी सहूलियत के हिसाब से
चेहरे पहनते है, मुखौटे बदलते है
अब न चेहरे पढ़ना आसान है
न किसीको पहचान ना आसान है
6353.

-


3 MAY AT 7:46

और ये इश्क़ “ख़ुदा ” से सबसे पहले है
फिर “ख़ुद “से सबसे ज़्यादा है
जमाने से तो खैर
जैसे जिसका रवैया साथ अपने
निभाते उस तरह हम
इश्क़ का रिश्ता उससे ऐसे
6352.

-


27 APR AT 13:33

Now a days all are
Trapped in the web of net
Trapped in the online shopping
Trapped in a want of publicity and getting fame
Trapped in the world of politics
It is so difficult to get out of
all these traps.
Some Humans have become
puppet of 1 or all of these
and has forgotten the roots.
That is the real truth of life!
6351.

-


Fetching Meeta Mehta Quotes