बुराई ढूंढने का शौक है तो.....
शुरुआत खुद से कीजिए,
दूसरों से नहीं ।— % &-
मेरे प्रियतम एक बार आ जाओ ना,
बोझिल हुई है ये नैना जरा देख जाओ ना।
क्यों तड़पाते हो अपनी यादों में इतना...
एक बार बस एक बार गले से लग जाओ ना।-
कभी खुद से तो,कभी तुझसे बातें किया करते है,
ना जाने कितने यादों को लौटा लिया करते है।
सोचता हूँ जान ले लु खुद की कभी...
लेकिन इस लाचार दिल को थाम लिया करते है।
-
If you'll go for shortcuts then you've to face sortcircuits in your life....
-
जिनसे कई बार पुच्छ्ने के बाद भी,
यकीन नहीं होता था,
की वो ठीक है।
अब उनकी Last_Seen ही देखकर,
दिल को दिलाशा दिलाना पड़ता,
की वो ठीक होंगे।-
Stages of a perfect relationship
1) Attraction
2) Reverence or worship
3) Love
4) Addiction or infatuation
5) Jealousy, possession or restrictions
6) Obsession
7) Separation of death....
-
ऐसे होते है, ज़िंदगी में...
जहा अपनों को ही छोड़ना पड़ता,
अपनों का साथ पाने के लिए।-
अब तो हालात कुछ यूं आ चुके है...
जी करता बस सो जाऊं,
और कभी उठु ना ।-
तुम्हारा ख्याल भी,
इन बादलों सा है...
बिन बुलाए आ जाता और,
एक खुशनुमा: एहसास दे जाता।-