Meet Preet  
171 Followers · 3 Following

Joined 22 July 2018


Joined 22 July 2018
18 FEB 2022 AT 17:52

बुराई ढूंढने का शौक है तो.....
शुरुआत खुद से कीजिए,
दूसरों से नहीं ।— % &

-


4 SEP 2020 AT 13:37

मेरे प्रियतम एक बार आ जाओ ना,
बोझिल हुई है ये नैना जरा देख जाओ ना।
क्यों तड़पाते हो अपनी यादों में इतना...
एक बार बस एक बार गले से लग जाओ ना।

-


4 SEP 2020 AT 10:27

कभी खुद से तो,कभी तुझसे बातें किया करते है,
ना जाने कितने यादों को लौटा लिया करते है।
सोचता हूँ जान ले लु खुद की कभी...
लेकिन इस लाचार दिल को थाम लिया करते है।

-


4 AUG 2020 AT 21:55

If you'll go for shortcuts then you've to face sortcircuits in your life....

-


10 JUL 2020 AT 19:30

जिनसे कई बार पुच्छ्ने के बाद भी,
यकीन नहीं होता था,
की वो ठीक है।
अब उनकी Last_Seen ही देखकर,
दिल को दिलाशा दिलाना पड़ता,
की वो ठीक होंगे।

-


10 JUL 2020 AT 15:17

Stages of a perfect relationship

1) Attraction
2) Reverence or worship
3) Love
4) Addiction or infatuation
5) Jealousy, possession or restrictions
6) Obsession
7) Separation of death....

-


10 JUL 2020 AT 13:00

ऐसे होते है, ज़िंदगी में...
जहा अपनों को ही छोड़ना पड़ता,
अपनों का साथ पाने के लिए।

-


10 JUL 2020 AT 12:44

अब तो हालात कुछ यूं आ चुके है...
जी करता बस सो जाऊं,
और कभी उठु ना ।

-


6 JUL 2020 AT 17:56

तुम्हारा ख्याल भी,
इन बादलों सा है...
बिन बुलाए आ जाता और,
एक खुशनुमा: एहसास दे जाता।

-


2 JUL 2020 AT 12:14

तुम्हारी याद आ रही थी,
तो एक दफा चांद को देख लिया।

-


Fetching Meet Preet Quotes