Meera Kumar   (Meeru)
1.0k Followers · 42 Following

read more
Joined 21 August 2019


read more
Joined 21 August 2019
23 OCT AT 9:02

एक माँ बाप के बच्चे,जो छोटी छोटी बातों पर तकरार करते थे ,
बढ़ती उम्र में दुनिया के थपेड़ों में तप कर समझदार हो गए हैं,
आज घर के दहलीज़ को लाँघ कर वो भाई बहन बस रिश्तेदार
हो गये है
राधे राधे

-


22 OCT AT 11:09

गोवर्धन पूजा करें, करें अन्न का कूट,
प्रकृति की पूजा भली,रीति बने अटूट,
गोवर्धन पूजा की हार्दिक बधाई
और शुभकामनाएं
राधे राधे



-


20 OCT AT 9:11

पंचदिवसीय पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ,धन्वंतरि देवी के स्वास्थ्य आशीर्वाद संग , रूपचौदस से मन व तन का तिमिर विलोपित,अमावस रात को दीप संग संग आपके धनधान्य की बढ़ोतरी,
चित्रगुप्त के पूजन संग कर्मों का लेखा जोखा स्मरण रहें व व्यापार में बढ़ोतरी हो ,
द्वादश पूजा संग रिश्तों की प्रगाढ़ता बनी रहे,
अर्थात दीपावली आपके तनमन,स्वास्थ्य,धनधान्य,वैभव संपदा संग संग रिश्तों की हरीतिमा बनाए रखें आपके घर परिवार में ख़ुशियाँ की अंबार रहे ,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

-


13 OCT AT 9:34

ज़िदंगी मां जैसी होनी चाहिए,
किसी को कोई फ़र्क नहीं पड़ता दूसरों के पास कैसी है,
पर सबको बस यही लगता है, कि मेरे पास सबसे अच्छी है,
राधे राधे

-


10 OCT AT 7:53

पावन करवा चौथ है , करे नार श्रृंगार,
चन्द्र अर्ध्य देकर , पाये आशीष हज़ार,

-


6 OCT AT 8:50

धवल चारू चन्द्र अमृत किरणें बरसा रही ,
चाँदनी उज्जवल रश्मियाँ बिखेर रही ,
तंदुल संग दुग्ध की पायस भी है सुखभरी,
लक्ष्मी आई द्वार पर कितनी शौभाग्यभरी ,

कोजागरी पूर्णिमा की शुभकामनाएँ

-


4 OCT AT 8:22

देने वाला हमेशा सर्वश्रेष्ठ होता है,
चाहे वह समर्थन का शब्द हो या
मुसीबत के समय मदद का हाथ हो ,
राधे राधे

-


3 OCT AT 8:17

संबंध तो ईश्वर की देन है हम तो
सिर्फ रीति-रिवाज निभा रहे है,
फर्क सिर्फ इतना है कोई प्रेम से निभाता है ,
तो कोई स्वार्थ से निभाता है..
राधे राधे

-


2 OCT AT 7:20

तिथि दशमी करिए विदा,दुर्गा रूप विशेष,
मन में अंहकार,काम, क्रोध ईष्या संग-संग,
रहे ना कुछ भी शेष,
शक्ति बुद्धि करुणा दया,करिए कृपा महेश,
विजयादशमी की शुभकामनाएँ

-


26 SEP AT 10:05

सदा स्कन्दमाता
रखे,ममतामयी
दुलार,
अपने भक्तो
का हरे,
विपदा कष्ट
अपार,
राधे राधे

-


Fetching Meera Kumar Quotes