I do not fear being alone
I fear being in a room full of people I cannot trust-
वो जिद्दी,अड़ियल, नकचड़ी सी लड़की
उसे हर पल सरिता जैसे बहना आता था
और वो शांत, समझदार, ठहरा सा लड़का
समंदर कि जैसे उसे खुद में समा लेता था
-मीरा-
अक्सर मेरी बुराइया
वो लोग करते रहते है
जो खुद तो हैं दानव
फिर भी देवता बने फिरते हैं
(meera joshi)-
શબ્દોનો સાથ છૂટ્યો
અને મૌનથી મિત્રતા થઈ
તારો સાથ જ્યાં છૂટયો
એકલતા મને પ્યારી થઇ
(meera joshi)-
सुनो
हवा की इन लहरों में तुम हो
मेरी चाय की खुशबू में तुम हो
वैसे तो तुम यहां नहीं हो
फिर भी बस तुम हीं तुम हो
(meera joshi)-
सालों जंजीरों से जकड़ी हुई थी मैं
अब मैंने कैद मे पूरी आजादी पाई है
क्या कहेंगे लोग? सोचो तो जरा
इस बात से अब एक छुट्टी पाई है
कहीं अकेले मत जाना भाई के बिना कहते थे
अब तो भाई ने भी घर पर ड्यूटी पाई है
यह क्या पहना है कुछ अच्छा पहनो
अब घर पर यह बात किसी ने ना दोहराई है
जो लोग कहते थे लड़कियों को घर पर रखो
शायद उन्हीं के लिए यह लॉकडाउन की
सजा आई है
(meera joshi)-
અમન કહું કે કહું મહિમા
અધૂરાશ કાંઈક લાગે
કહું જો એમને "મહિમન"
તો પૂર્ણતા એ પામે-
અમન કહું કે કહું મહિમા
અધૂરાશ કાંઈક લાગે
કહું જો એમને "મહિમન"
તો પૂર્ણતા એ પામે-