तल से लेके इन आसमाँ की उचाईओ तक मैने एक तुम्हें ही माना है,
मैंने खुदको भुलाके इस मतलबी दुनिया में एक तुझे ही जाना हैंं!!!-
शायर हम ऐसे ही तो ना बन गए होगे,
कभी किसी के इश्क़ के इंतजार में हमने भी वक्त तो गुज़ारा होगा!!!💙-
વાદળાં બની ને વરસવું તારે દેશ એક સમણું છે આ હૈયા એ,
ખૂટે જો નીર આ આકાશે ભીજવીંશ મારા અશ્રુઓની વર્ષા એ તારી દેહ તણી આ ધરણી ને!!!💙-
शरमा गई हैं नज़रे आज़ मेरी एक दीदार उसका जो पा लिया हैं हमने,
खील सी गई हैं अंगड़ाईयां आज़ मेरी बाहों में जो हम खो गए हैं उसके!!!
-
अल्फ़ाज़ वो मेरे कहाॅं बयाँ कर पाते हैं ये महोब्बत-ए- शराफ़त तेरी,
हमें ही पता हैं की हमने पायी हैं इश्क़ में सोहरत-ए- हिफ़ाज़त तेरी!!!-
घुलकर तेरे इश्क़ में हम उस चाशनी से मीठे बन गए हैं अब,
सहेद भी लग रहा फिका हमें जबसे तुज़से जुड़ गए हैं हम!!!💙
-
सबब भी क्या बताए हम तेरे इस इश्क़ का दुनिया को अब,
हमें कहा होश ही था मिले थे हम आप से पहेली बार भी ज़ब!!!-
सुरमा तेरे इश्क़ का मेरी इन आँखों में सज़ रहा हैं ऐसे,
सुर्खियों में मेरे दिल ए तसव्वुर की एक की तू ही तू बस गया हो ज़ैसे!!!-
बिखरें थे इन मोतीयों से हम,
संभले फिर तेरी इन बाहों में हम,
लिपटे है ऐसे तेरी इन आँखों में हम,
सँवारे गये हो ज़ैसे तेरी इन सासों से हम!!!
-