इश्क़ है तो है मोहब्बत है तो है
किसी और से नहीं सिर्फ "चाय" से ।— % &-
तुम मेरे साथ मदीने चलना......
Writer✍️
Follow me my Ins... read more
खामिशियां खा गई हमें___वरना____,,
गुफ्तगू हम भी___कमाल की करते थे !— % &-
जैसे मेरा हर सपना सजा
ज़िंदगी जीने में आने लगा मज़ा
छोड़ जाने की न देना मुझे सजा
प्यार में मेरे साथ करना वफ़ा
उनसे मिल कर ऐसा लगा — % &-
( अक्सर ऐसा होता है )
अक्सर ऐसा होता है
जो प्यार करे वो रोता है
मैने तो सब कुछ खोया है
फिर भी वो चैन से सोया है
— % &-
प्यार में हवस वालों को मिलती है सफलता
इश्क़ करने वाले तो शायरी करते रह जाते है ।-
छोड़ के मुझको अब ज़माने के पीछे है वो
पता नहीं अब किस को ढूंढ कर बर्बाद करेगी वो ।-
(यह गणतंत्र हमारा है)
गहरा समुंदर है दूर किनारा है
हम सबको मिलकर इसे पार लगाना है ।-
एक फ़रियाद है तुमसे
न रूठना कभी हमसे
इन्नी सिद्दत से चाहा है मैने तुमको
मर जायेंगे गर तुम दूर हो गए कसम से ।-
वही दिन है वही रातें
तुम बहुत हो याद मुझे आते
ये फासले हमारे बीच ना होते
अगर तुम हमेशा के लिए मेरे हो जाते ।-
तेरे सिवा किसी को देखा नहीं हमने
सूख गया गुलाब मगर फेंका नहीं हमने
बहुत सपने सजाए थे तेरे साथ रहने के
तेरे बाद तेरे जैसा किसी को चाहा नहीं हमने ।-