Meer Munavvar Ali   (Meerz)
23 Followers · 6 Following

Personal insta- @munavv.arts
Joined 30 December 2017


Personal insta- @munavv.arts
Joined 30 December 2017
19 DEC 2020 AT 21:34

कोई इंतिहा नहीं
कोई इब्तिदा नहीं
तू सिर्फ हुक्म कर
कोई इल्तिज़ा नहीं

मेरी मोहब्बत है ये
कोई इत्तीबा नहीं
कोई इंतीहा नहीं
कोई इब्तिदा नहीं

-


5 NOV 2020 AT 13:54

के
नज़र आजाओ के
नज़र आए हैं हम
सिर्फ तुम्हारे लिये

कोई क्या कहे हमें
कोई क्या सुने हमें
कहना सुनना तो
सिर्फ तुम्हारे लिये

-


23 SEP 2020 AT 14:08

के
टूटे दिल की दास्तां लेकर
वरना वो मिलना
भी क्या मिलना होता

-


15 SEP 2020 AT 19:06

तेरे वजूद के बावजूद भी

यूं तकलीफ में कमी क्यों
तन्हा रातों का सूकूं कैसे
ये उलझे एहसास है कहां

तेरे वजूद के बावजूद भी
दिल खाली खाली क्यूं है

-


15 SEP 2020 AT 13:34

اُس کے خط کی
جس نے مجھے کبھی کوئ خط لکھا ہے نہیں

-


12 SEP 2020 AT 17:57

محبت نہیں ہے تو نہ سہی
ملنے کا وعدہ تو پورا کرو

-


23 FEB 2020 AT 20:58

कर रखा है
एक आज़ाद परिंदे कि तरह

छत को आसमां मान लिया मैंने
मरी रूह जीस्म ज़ीनदे कि तरह

-


26 JAN 2020 AT 22:22

ये ग़म है और ये रुसवाई

ये दिल तो पत्थर हो गया
जब दुनिया इससे टकराई

पत्थर ने तेरा नाम लिया
तब आंखों से तू बह आइ

-


2 JAN 2020 AT 20:01

उसे तयार होने में
देर लगती है मगर
बिना मेकअप भी
कहर लगती है मगर
वो साथ बैठे यूं मेरे
सीने से लीपट कर
कहर सर्दी का हो
दोपहर लगती है मगर

-


1 JAN 2020 AT 20:49

कुछ याद भी है, तुम्हें

वो जो पल बिताए थे
हां जो कल बिताए थे

अब तो साल बीत गए
पर,वो सवाल जीत गए

क्या इश्क दो तरफा था
या तू अकेले तरसा था

जवाब तो आज भी नहीं
मैं खुली किताब तो नहीं

शायद
अब कुछ याद भी नहीं

-


Fetching Meer Munavvar Ali Quotes