Sympathy seekers are the people who act
helpless and put someone else in pressure
to make them rise & the person who helps
them feels like a hero.
-
राह अंधेरी जगमग कर दें
कैसे अच्छे अच्छे लोग
हीरे मोती खो देते हैं
अक्सर कानों के कच्चे लोग
-
तीज त्योहर फ़ीके लगते हैं
पकवानों में ज़ायका नहीं होता
सूख जाता है उन लड़कियों के हृदय का एक कोना
जिनका मायका नहीं होता
-
When they are making stories and you want to
expose them, but you are not allowed to speak
-
ये दीवारें अक्सर मेरे साथ जज़्बात अदल बदल लेती हैं
कभी मैं इनका रंग पहन लेती हूं कभी ये मेरे एहसास ओढ़ लेती हैं
-
ये दीवारें अक्सर मेरे साथ जज़्बात अदल बदल लेती हैं
कभी मैं इनका रंग पहन लेती हूं कभी ये मेरे एहसास ओढ़ लेती हैं
-
भला गुस्ताखियां मेरी कहां दिल से लगाती थी
वो मुझसे रूठ भी जाए तो खुद ही मान जाती थी
-
एहसास हवा के सुनती हूं बादल से बातें करती हूं
तुम सिक्के विक्के गिनते हो मैं सपने वपने बुनती हूं
हां होगे बड़े सयाने तुम, मैं तो बस आंखें पढ़ती हूं
तुम अक्लें वक्लें रखते हो मैं ग़ज़लें वजलें कहती हूं
कुछ आदत है कुछ मजबूरी, कुछ रीत रिवायत है जग की
तुम नफ़रत वफ़रत करते हो मैं रिश्ते विश्ते चुनती हूं
तुम भेद हो कोई गहरा सा मैं उलझन सुलझाने वाली
तुम हैरां वैरां होते हो मैं जादू वादू करती हूं
-