LAST PERFORMANCE
do every performance in your life as if that's the last time you are performing
Last time, you can ....show who u are
know who u are
You can do justice to yourself
Just remember
You and only you are motivator of your own
Never know which performance on this life's stage actually becomes the last
So ensure that this best performance should not leave a guilt ,repent of doing or performing better-
पुरानी परंपराओं को न... read more
नदियाँ, झरनें, पेड-पौधे और ना जाने क्या - क्या सौगातें प्रकृति मे समाई हैं।
ईश्वर ने ये सभी सौगातें मानव को जिन्दा रखने के वास्ते ही बनाई हैं।।
कभी प्रकृति की ये सौगातें सारे जहां की सुन्दरता बढाती थीं।
हर प्यासे की प्यास और भूखे की भूख ये सौगातें बिन पैसे मिटाती थीं।।
अपने स्वार्थ की खातिर आज मानव ने इन सौगातों का दोहन कर डाला है।
अब इन सौगातों की जगह बडी-बडी बिल्डिंगों का बोल-बाला है।।
ये सौगातें हमारी धरोहर हैं इन्हें सहेज कर रखना हमारा फर्ज है।
इन सौगातों का दोहन हमारी खुशहाली नही हमारी
आने वाली पीढी के लिए कभी नहीं मिटने वाला दर्द है।।
#yqdidi #yqbaba #yqcollab #yqchallenge
#yqworld heritage day #yq hamari dharohar #yqNaPoWriMo
-
फूल बोलते नहीं मगर चुप रह कर भी बहुत कुछ बोल जाते हैं।
जीवन को महकाना यह ही तो हमें सिखलाते हैं।।
तितलियाँ भी नहीं बोलतीं मगर चुप रह कर बहुत कुछ कह जाती हैं।
जीवन मे रंग भरना यह ही हमें बतलाती हैं।।
चाँद भी तो नहीं बोलता मगर चुप रह कर बहुत कुछ बोल जाता है।
अंधेरे मे राही को अपनी रोशनी से राह दिखलाता है।।
मैं बोल नहीं पाती तो इसका मतलब यह नहीं की मेरे दिल मे अरमान जाग नहीं पाते हैं।
मेरे नयनों मे देखो यह ही मेरे दिल के सारे भाव बतलाते हैं।।
#yqdidi #yqbaba #yqchallenge #yq collab #yqNaPoWriMo # bolana jaroori nahi naina bolate hain-
अरे झूठ इन्सान थोडे ही है की बिना पाँव कहीं जा ही नहीं पाता।
यह तो वो भूत है जो जिस किसी के भी शरीर मे घुस कर उसे गुलाम है बनाता।।
अरे यह तो वो शहनशाह है जिसे हर कोई सिर माथे पर है उठाता।
शहनशाह के हुकम पर हर कोई उन्हें जहाँ वो चाहें वहाँ पहुँचाता।।
झूठ तो मन की उपज है मन की तरह यह नयी-नयी कहानियाँ है रचाता।
इसे पैरों की क्या जरूरत मनमौजी है अपनी मर्जी से कहीं भी पहुँच जाता।।
#yqdIdi #yqbaba #yqcollab #yqchallenge #yq khod k paanv nahi hote #NaPoWriMo-
प्रतीक्षा
Please see below in "see more"
#yq didi #yqbaba #yqcollab #yqchallenge #yqpratiksha #yqNaPoWriMo-
कच्चे धागों से हैं ये रिश्ते फिर भी मजबूती से बाँध पाते हैं।
कभी साथ देकर और कभी छोड कर जीवन जीना सीखा जाते हैं।।-
याद आ रहा है मुझे बचपन का अफसाना।
प्यारी सी गौरैया का जामुन के पेड पर घोंसला बनाना।।
अपने साथी संग सुबह -सवेरे उड -उड जाना।
शाम ढलते ही वापिस आ दोनों का चहचहाना।।
अण्डे देना, अण्डों को सेहना,अण्डों से बच्चों का चीं-चीं करते निकल आना।
चिडिया का फुदक-फुदक चोगा चुगना और चोंच से बच्चों के मुँह मे पाना।।
बडे होते बच्चों को उडना सिखाना।
गौरैया का बच्चों संग खुशीयाँ मनाना।
ना जाने यह कैसा जालिम वक्त है आया।
मेरी प्यारी गौरैया को ना जाने इस वक्त ने कहाँ छिपाया।।
गौरैया के साथ-साथ मैंने छोटी-छोटी खुशियों को भी गवाया।
बडा मकान,बडी गाडी, मँहगे फोन ने मेरा स्टेटस बढाया।।
इसी स्टेटस की खातिर मैंने खुद को बैंक से लोन ले कर्ज मे डुबाया।।
कर्ज के बोझ तले दबा इन्सान कभी खुश नहीं रह पाया।
मेरी प्यारी गौरैया ने मुझे छोटी-छोटी खुशियाँ समेटना था सिखलाया।।
हाय मैंने अपनी गौरैया के साथ-साथ छोटे-छोटे सुखों को भी गवाया******
#yq didi #yq chhoti chhoti khushiyan #yq challenge #yq collab #yq baba #yq hindi #yqNaPoWriMo
-
आज हर कोई मशरूफ इतना है कि समय ही नहीं किसी को देने के लिए।
सच कहा जाए तो समय कम ही पड जाता है सुख की नींद लेने के लिए।।
ना सब साथ मिलकर खाना खा पाते हैं।
ना ही इकट्ठे बैठ गप्पें लगाते हैं।।
ना किसी के दिल की बात सुन पाते हैं।
ना किसी को खुद के दिल का हाल बताते हैं।।
आज हर कोई मशरूफ इतना है कि समय ही नहीं किसी को देने के लिए।
सच कहा जाए तो समय कम ही पड जाता है सुख की नींद लेने के लिए।।
शोर मचाते बच्चों का रेला गलियों मे ना आता है।
स्टापू,कंचे ,लुकाछिपी कोई खेल ही नहीं पाता है।।
रात मे कहानियां और पहेलियाँ कोई नहीं सुनाता है।
वक्त सबका ना जाने कैसे निकल पाता है।।
आज हर कोई मशरूफ इतना है कि समय ही नहीं किसी को देने के लिए।
सच कहा जाए तो समय कम ही पड जाता है सुख की नींद लेने के लिए।।
यह इन्टरनेट ही है जो सबका वक्त खा जाता है।
आपसी सम्बन्धों को फीका यह बनाता है।।
माना ज्ञानवधर्क है और फायदेमंद भी कहलाता है।
परन्तु व्यर्थ के कामों कुछ ज्यादा ही उलझाता है।।
आज हर कोई मशरूफ इतना है कि समय ही नहीं किसी को देने के लिए।
सच कहा जाए तो समय कम ही पड जाता है सुख की नींद लेने के लिए।।
#yqdidi #yqbaba #yq samaye nahi hai #yqchallenge # #yqNaPoWriMo
-
एक हार ने मुझे था हराया।
निराशा को मन मे था जमाया।।
यह थकान मुझ मे लाई हताशा।
बची ना दिल मे कोई आशा।।
अचानक उस चींटी का किस्सा याद आया।
बार-बार गिरकर भी जिसने खुद को ना हराया।।
हर बार नयी आशा से उसने कदम आगे बढाया।
कोशिशों से अपनी उसने मंजिल को था पाया।।
इस किस्से ने मुझे नयी राह को दिखाया।
नयी राह ने मुझ मे नया जोश जगाया।।
कोशिशों से अपनी दिन रात एक कर दिखाया।
हौसले और आशा के बल पर मैंने नयी मंजिल को पाया।।
-