अंदाज़ सबका अपना है
-
Meenakshi Mishra
(Meenakshi Mishra)
382 Followers · 151 Following
Mother and a counselor
Joined 28 May 2021
11 SEP AT 22:56
नींद्रा लाती है
आलस्य में मन भटकता है
दिल तो ख़ामोश बन जाता है
सुकून की कमी
संसार भुला देता है
अपनों से दूर कर जाता है-
11 SEP AT 22:40
भटक रहे किन अंधेरों में
क्षण वो तुम्हारा आज भी व्यथित है
सक्षम हो बढ़ जाओ आ जाओ
कहाँ हो तुम खुद से भाग रहे निरंतर
ठहर जाओ साथ चलो सबके अब
मार्ग अपना प्रशस्त करो निडर बढ़ो
-
11 SEP AT 19:56
Imagine a life with no regrets
Regrets of being alive
Alive to be part of life
Life we live as we imagine-
11 SEP AT 19:54
कुछ वक़्त ढूँढ रहे आज
समय का फरेब समझ न पाए हम
चाहत है पल बान्ध ले-
11 SEP AT 19:49
बेख़बर दुनिया के रिवाजों से
हम ख़ुश है अपने ख़्वाबों की दुनिया में
जहा वक़्त थम सा गया
हमारे लिए वो ज़रा रुक सा गया-
11 SEP AT 19:34
हम जागेंगे खुद को बताएंगे वो किस्सा
दिल से जुड़कर दिल तक रह गए
कुछ ऐसे रिश्ते अपनों के हिस्से
-