सपनों से उभरे जब दस्तक सी गूंज हुई
खड़ा वो साया हाथों में लिए एक तार
आने वाले ने मानो सदी पार कर ली
दरवाजा अब तक खुला है हवा भी थमा है
ऑंखों से पूछो बीती रात का आलम
धड़कन भूल गई और सांसे भी ठहर गई
बिछा रखे थे कई रंग के अनुपम मिलन
एक तार में सिमट कर रह गया अब वो-
Moon of hopes
Filled with emotions
Happiness is when
You know what it is..
But strawberry moon
Express your thoughts-
हवा का झोंका बन
ख़त को पता तक
अब तू पहुँचा दे
रब से फ़रियाद है
भूल रहे हर मोड़ अब
उसको इस मोड़ तक
एक बार तू मोड़ दे-
Dream about your love in silence
And let the tears do talking
Loneliness in eyes that speak
Stillness in life it shows-
अंदाज़-ए-ब्यान कुछ और कहा,फितरत मे ख़ामोशी मिले
नज़र कह सके वो अल्फाज़-ए-हया पैमानों में डूब गया-
बस कदम तुम्हे बढ़ाना है
पथ वही सही होता है
जहां मन भी रमता है
मुश्किल हल हो ही जाती है
बस समझ तुम्हे दिखाना है
तत्पर हो बढ़ जाना है
धूप छाँव की छोड़ तू चिंता
अपने पथ पर बढ़ते जा
मुश्किल हल हो ही जाती है
निरन्तर तुम पग रखते जा-
Thoughts flow in winds
When captured in words
Shaken the feelings
It expresses the desires
Of letting move with
Freedom of choice
And Words for self-
तुम मिल जाओ फिर
उस मोड़ पर एक बार
अंजाने में निकल आए
ढूँढ रहे आज उस मोड़ पर
वजह बन आए जाओ
ये ख़्वाहिश है दिल की
फिर एक बार आ जाओ तुम-