इन्तजार है उस शख़्स का जो बस मेरी तलाश करें,
मेरे नाम के बिना.....
ऐ दुनिया जब तक मुझे गुमनाम ही रहने दो ना....!!
-
🎂18,june🥰
... read more
सोचा था मेरे लिए भी आसान होगा,तुम्हारी तरह किसी और से मोहब्बत करना..
देह तो तैयार हो गई समर्पण को,पर आत्मा बगावत करती रही....!!
-
जिन्दगी तेरा ये जुल्म भी याद रहेगा हमें ताउम्र,
जब अरमानों के रंगों बगैर बेरंग उदास गुजरी ये होली....-
यदि स्त्री हर दिन समझौता ना करें तो इस दुनिया को एक सुखद वैवाहिक जीवन दर्शाने में पुरुष कभी सफल नहीं हो सकता....
-
Sabse alag ho tum,par mere bina kuch nahi..
Pehchan teri mera wajood hai,mai nahi toh tum nahi...
Rehkar dekh lena es duniya mein tum mere bina..
Jo mai nahi toh tum bhi nahi...
-
"उन गलियों का ख्याल भी नहीं आता
अब जहन में मेरे,
जिनमें कभी साथ तेरे गुजरा करते थे हम...
और ना ये बैचैनी ही है अब जानने की,
कि तुझे मेरा इंतजार है की नहीं !!"-
गम भुलाता रहा, दर्द मुस्कुराता रहा,
सारी रात ये दिल यूं मुझको जगाता रहा,
ख़्याल उसका आता रहा,मुझको रुलाता रहा,
बेबस इश्क़ अपना हाल-ए-दिल कुछ यूं सुनता रहा,
चांद, शब, खामोशी और यादों की तिजोरी,
सब बारी-बारी मीनाक्षी को पुरज़ोर सताता रहा,
वक़्त भी जाता रहा, हर एक लम्हा दुखाता रहा,
मेरी तन्हाई का किस्सा हर आसूं तकिए को बताता रहा !!
-
जिन्दगी संग तेरे मुस्कुराना सीख लिया
हाल कैसा भी हो ये छुपाना सीख लिया
मांगे कहाँ मिलती है ये खुशियाँ किसी से
हमने तो खुद से दिल बहलाना सीख लिया
जा ऐ दुनिया तेरी अब जरूरत ना रही हमें
हमने रंजोगम अकेले उठाना सीख लिया
थोड़ा वक्त लगा समझने में ये दुनियादारी
तसल्ली हैं पर ये सबक अब सीख लिया
हर हाल में हमने अब मुस्कुराना सीख लिया!!-
"ना जाने कितनी संवेदनाएँ,आहत होती होगी,
जब एक मजबूर हृदय ना चाहते हुए भी अपनी मौन स्वीकृति देता है!!"-