एक-एक करके मैंने सब को खो दिया
और मुझे अभी भी लगता है कि मैं...निभाती बहुत अच्छा हूं!
🤫-
Meenakshi Chaudhary
(✍🏻 माही🥀)
14 Followers · 2 Following
Joined 7 May 2020
28 AUG 2022 AT 8:08
7 MAY 2022 AT 21:25
अच्छे लोगों को तो सभी चाहते हैं,
है कोई तलबगार?...
के बहुत बुरे हैं हम.....-
3 FEB 2021 AT 15:17
चंद लम्हों की वो आखरी मुलाकात रही
फिर ना वो तू, ना वो मैं और ना वो बात रही...
🥀-
9 NOV 2020 AT 10:52
तेरा कुछ बाकी है तो ले जा मुझसे,
मैं खुद को अब बर्बाद करने वाली हूं!!-
6 NOV 2020 AT 17:38
थोड़ी परेशान हूं खुद से......
मेरी अच्छी आदतें लोगों को बुरी लग जाती है...-
22 OCT 2020 AT 17:58
ना जाने किसकी दुआओं से जिंदा हूं,
सौ शिकारी है, एक परिंदा हूं...
-
20 OCT 2020 AT 19:41
मांगा नहीं खुदा से तुम्हें, इशारा तुम्हीं को था,
नाम नहीं लिया मैंने मगर, पुकारा तुम्हीं को था...
-
19 OCT 2020 AT 20:34
कभी खुश तो कभी परेशान रहती हूं,
हां मैं कभी कभी खामाखा उदास रहती हूं...
-