पर सुनता कौन है?
समझाती है आँखें
पर समझता कौन है?
रूठती है आँखें ,
पर मनाता कौन है?
तेरे बिन तेरे संग
राधे कृष्ण
#मीनू©✍️-
कांई कैवा आज मिनखा री
रुपया घणा कमाया
पर संस्कार री कदर नी राखी
आँख दिखावण में बुजुर्गां ने
लाज शर्म की बात नी राखी....
तेरे बिन तेरे संग
राधे कृष्ण
#मीनू©✍️-
वो खत तमाम उम्र लिफाफे में कैद रहे जिनको अपनी मंजिल का पता नामालूम था।
तेरे बिन तेरे संग
राधे कृष्ण
#मीनू©✍️-
Who always makes her decision by others opinion.
Who always live her life according to other peoples.
I just want to be only what I am ..-
बरसों की प्यासी धरा पर बरखा का आना जैसै निष्प्राण देह में प्राण लौट आना.....
तेरे बिन तेरे संग
राधे कृष्ण
#मीनू©✍️-
कृष्णा का मन सिर्फ कृष्ण पढ़ पाए थे
इसीलिए भरी सभा में वो दौड़े आए थे।
तेरे बिन तेरे संग
राधे कृष्ण
#मीनू©✍️
-
अकेले रहना कोई नहीं चाहता पर रहना सबको अकेले पड़ता है।
अकेले जाना कोई नहीं चाहता पर जाना सबको अकेले पड़ता है।
तेरे बिन तेरे संग
राधे कृष्ण
#मीनू©✍️-
कोई पूरी किताब बन कर साथ रहता है और कोई सिर्फ एक पन्ना....
तेरे बिन तेरे संग
राधे कृष्ण
# मीनू©✍️-
कहो तो बन जाऊँ वैराग या कि तेरी माया बनूँ
कहो तो बन जाऊँ अनुराग या कि तेरी छाया बनूँ।
छल ,कपट ,ईर्ष्या और वैर भाव सब त्यागकर,
हे सृष्टिनियंता तुमने जो बनाई निष्काम काया बनूँ।
तेरे बिन तेरे संग
राधेकृष्ण
#मीनू©✍️
-