Medha Thakur   (Medha Thakur)
75 Followers · 27 Following

Joined 26 October 2019


Joined 26 October 2019
18 AUG 2023 AT 11:32

Stop crying for someone who doesn't care.
Update the version of you and start shining like a star.

-


17 AUG 2023 AT 12:06

Keep faith in kanha and he will never disappoint you 🙏❤️

-


16 AUG 2023 AT 17:44

You will get the real peace once you will start loving Shri Krishna ❤️🙏..

-


15 AUG 2023 AT 1:42

इश्क़ और अश्क का बहुत पुराना रिश्ता है जनाब,
अगर आपको इश्क़ है तो फिर अश्कों का होना लाज़मी है।

-


12 JUL 2023 AT 13:56

माना सही तुम थे तो गलत हम भी न थे,
हालातों का फ़साना ही कुछ ऐसा था।
कि लाख़ कोशिशों के बाद भी अब हम साथ नहीं।
हां है मुझे दुःख इस बात का,
कि मन्नते, मिन्नते,सपने और वो साथ निभाने की बातें,
कहीं दम तोड़ चुकी है।
जो कभी मेरे आंसू तुम्हें परेशान कर देते थे,
आज उस आंसू कि वजह तुम बन बैठे हो।
कि वादा था लड़ लेंगे सारी दुनियां से एक दूजे के लिए,
आज एक दूजे से ही लड़ बैठे हैं।
कोई शिकवा नहीं है मुझे तुम्हारे बेरुखी का,
ना कोई गिला है तेरे किसी भी लहज़े का।
मगर क्या करूं कैसे भुल जाऊ कि कभी,
मुझे पाने के लिए तुमने सारी दुनिया को ठुकराया था।
और आज एक पल में उसको अपनी सबसे बड़ी गलती ठहरा दिया।
भुल जाऊ मैं तेरे वो हर लब्ज़ और हरकतें,
पर कैसे भूलूं वो एक अल्फाज़ जिसने मेरी सारी दुनिया ही बदल दी।
शिकायते तुम्हें भी ज़रूर होंगी मुझसे,
हां हूं मैं इस बात से सहमत।
मगर बातों को बातों से काश सुलझाया होता,
कुछ सुनते मेरी और कुछ मुझे भी सुनाया होता।
तो शायद अभी ये हालात नहीं होते,
होते हम साथ और ये जज़्बात नहीं होते।
तमाशा सा बन गया है वो एक अनमोल रिश्ता,
काश इसे हिफाजत से संभाला होता।



-


12 JUL 2023 AT 13:14

लाख़ कोशिशों के बावजूद हम साथ ना हो पाए,
शायद क़िस्मत में यही तक का साथ मुकद्दर था।

-


6 JUL 2023 AT 14:09


अधूरी ही होनी थी अगर कहानी हमारी,
तो न जाने क्यूं हर बार उस रब ने तुमसे ही रूबरू करवाया।

-


5 JUL 2023 AT 23:47

तू खुश है मेरे बगैर,
तो आंसू हम भी नहीं बहाएंगे।
जा जिले अपनी ज़िंदगी मेरे बगैर,
अकेला शोक हम भी नहीं मनाएंगे।

-


5 JUL 2023 AT 20:54

यूं तो दोस्त बनाने में सालों लग जाते हैं।
पर कोई ऐसा भी कभी मिल जाता है,
जिससे बस एक दो मुलाकात के बाद,
ऐसा लगता है मानो सालों की दोस्ती है।

-


14 JUN 2023 AT 20:47

Hath pakad kar mujhpar guman kre koe,
Mere rone par lakhon sawal kre koe.....
Meri aankho me aane na de jo ek katra aanshu ka,
Mere ruth jane par manane ki koshish behisab kre koe...
Mera hi mera intzar kre koe,
Mera hath pakad kar mujhpar guman kre koe....

-


Fetching Medha Thakur Quotes