अक्सर हंसी के पीछे गम छुपा कर रखते हैं ।
लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ हम छुपा कर रखते हैं ।।
-
फिरता हूँ उदास में
जद्दोजहद जारी है
बस थोड़ा हूँ हतास में
😔😔inst... read more
कोई था जो हमें दिल 💕 से चाहता था
बेगाना रहता था खुद को अपना🫠 बताता था-
कि थे कभी खफा कभी उदास भी थे
कुछ शख्स थे जो कभी खास भी थे
दूरियां तो आ चली हैं समय से मगर
थे लोग जो कभी पास भी थे
बड़े सोच समझ कर
सरीफो कि दुनियां पकड़ी है हमने
एक समय था जब बदमाश भी थे-
मेरे गाँव आना तुम
वही खेत की पगडंडी पर
बैठ जाना तुम
याद करके हमें
मुस्कुरा कर लौट जाना तुम-
उमर भर रहे
कुछ ऐसी यारी हमारी , अमर रहे
मुसीबत मे साथ खड़ा हो
जान लगा दे माथे पे सिकंज, गर रहे
यार हमारे बांके कभी फुल
कभी पत्थर कभी , शक्कर रहे-
एक याद बन कर रह गए
आ कर इन यादों को फिर एक बार ताजा कर दे
में जानता हुँ में तेरा कुछ नि लगता
और तेरे से माँग ने का हक नी बनता
पर एक बार इस फ़कीर को कुछ lamhe अदा कर दे-
समय खड़ा चंद लम्हों के सहारे पर
अड़ा हैं वक्त गुजर जाने पर
हैं कोन जो सुन ले प्यार से चिलाने पर
-
सबब ए इश्क हैं ।
गुमनाम से चलते हैं
सबब ए इश्क हैं।
तन्हाई हैं, दिवानगी हैं,पागलपन है।
सब कुछ ये इश्क है ।-
तन्हा तन्हा सी ये रात हैं
उसे बात नहीं करनी हमसे ,
जानें क्या बात हैं-