ज़िंदगी का सुकन
सर्द हवा , ठंडा मौसम ,
आसमान में छाए बादल और
बादलों से बूंद का बरसाना है ।
जिंदगी का असली सुकून लगता है ।।-
Nick name -Ms RJ😍
You like my words then follow me . ☺☺
Hard... read more
Tum jan sako to jan lo ,
Hum nhi kahenge .
Tum smj sako to smj lo ,
Hum nhi smjayenge .
Tum or me kon h ,
Hum nhi btayenge .
Tum keh sko to keh do .-
तुझे सही लगे तो तू ,
उसके लबों को भी चुमले !
चाहत चुमने की नहीं ,
प्यार की थीं ।
तुमने मेरे प्यार पर ,
दाग सा लगा दिया ।।-
भाभी माँ
साथ आपका सच्चा सा लगता हैं ,
माथे पर हाथ आपका अपना सा लगता हैं ।
रिश्ता खून से नहीं ,
प्यार के धागों से बांधा हैं ।
जन्म ना सही ,
लेकिन मां से भी बड़ प्यार किया हैं ।
एक ही कामना दिल की हैं ,
भाभी मां साथ आपका हर जन्म रहे ।
आप ,
मां हैं - भाभी मां हैं - एक अच्छे दोस्त भी हैं ।
हा थोड़ा डर जाता हुं कभी ,
ज़माने की नज़रों से ।
के वो कभी नज़र ना लगादे अपने रिश्तों को !
पर आपको देख कर ,
डर भी दूर हो जाता हैं ।
मां कभी अपने बच्चे से दूर नहीं रह सकती ।।
आप ख़ास हो ,
जिन्दगी का खूबसूरत एहसास हो ।
अल्फाज़ कम हैं ,
आपके प्यार को बताने के लिए मां ।
पर रिश्ता ,
दिल से भाभी मां ।
-
तु आजाना ।।
हर लम्हा याद तेरी ,
मुजे कस के गले लगाती हैं ।
लड़ने के बाद भी ,
बाते तेरी सताती हैं ।
गम हों खुशी हों ,
तेरी कमी सताती हैं ।
तु आजाना ,
याद तेरी सताती हैं ।-
किसी ख़ास के लिए
ज़िंदगी हो या ज़िंदगी का हर एक पल,
बस किसी ख़ास के लिए ।।-
Rah pr akele chlna manzur hai ,
Pr vo insan khush hi nhi jise soch ke m khush hoti hu !
Fir us rahh pr koyi sath bhi ho to koyi frk nhi pdta ....-