जब वो सारी दुनियाँ को भूल कर
किसी एक लम्हें मे खो जाती है,
और उसके funny कहानियों के हर किरदार के साथ
उसके गाल गुलाबी और लाल हो रहे होते हैं,
और उसकी उंगलियाँ खुली जुल्फ़ों पे
काबू पाने की नाकाम कोशिश मे
उलझी होतीं हैं,
फिर वो तंग आ कर बेकाबू जुल्फ़ों को
समेटती है और दोनों जहानों की खूबसूरती
उनमें बांध लेती है,
उस लम्हें में , उस वक़्त दुनियाँ में उससे खूबसूरत
और कुछ भी नहीं 🌸🌸-
I'm atheist but human.
Self respect is my asset.
Don't relat... read more
तुमको बाहों में भर के सोचता हूँ,
तुम को देखूँ कि तुमको प्यार करूँ...-
Whenever I lay down
On your laps,
In the middle of night,
In the shadow of the full moon.
Whenever a random wind
Blows your hairs on my face,
And all my senses getting
Involved to feel that fragrance.
Whenever my fingers crawling
Through your palm to your neck
To your ears,
And your shivering body pases
That mesmerizing energy into me.
Every time I realized
Why dreams called dreams ...
-
ना रंगत फूल की देखूँ, कलि के ओर ना देखूँ,
अगर तुम प्यार से देखो तो मैं कुछ और ना देखूँ...-
Being genuine, makes you more beautiful and thousand times more attractive,
And it compels me to fall in love with you again and again and again.......🌸🌸-
The moon can not be
As lightened as your eyes,
The rain can not be
As soothing as your touch,
The wind can not be
As fragrant as your hairs,
The pillows can not be
As restful as your lap,
The blankets can not be
As warmer as your hug,
Being with anything
In this world can not be
As peaceful as being with you.....-
क्या बला है ये तेरी खामोशी,
जान लेती है तेरी खामोशी!
शाम हो कर उदास आई हो,
ऐसे आती है तेरी खामोशी !
तेरे अल्फ़ाज़ हैं सूकूं मेरा,
मेरी उलझन है तेरी खामोशी!
तेरी बातों से फूल झड़ते हैं,
और चुभती है तेरी खामोशी!
तेरे होंठों पे रख के होंठ मेरे,
मैं चुरा लूंगा तेरी खामोशी!
-