नमाज़ मिट्टी के इंसान को
सोना बना देती है ✅
नमाज़ क़ायम करो 👆
MD.zahir-
लिबास क़ीमती हो या सस्ता
किरदार को नही छुपा सकता
अपने किरदार को अच्छा करो
हर लिबास में अच्छे लगोगे
✅💯
-
👉किसी ने पूछा गुरुर क्या है👈
👉जवाब मिला👈
ख़ाक से बने इंसान का
अपनी ओक़ात भूल जाना-
हमारी मोहब्बत की नज़ाकत से अभी ना वाक़िफ़ हो तुम
हम उसे जीना सिखा देते हैं जिसे मरने का शौक हो
ﮬﻤﺎﺭﯼ ﻣﺤﺒﺖ ﮐﯽ ﻧﺰﺍﮐﺖ ﺳﮯ ﺍﺑﮭﯽ ﻧﺎﻭﺍﻗﻒ ﮬﻮ ﺗﻢ
ﮬﻢ ﺍﺳﮯ ﺟﯿﻨﺎ ﺳﮑﮭﺎ ﺩﯾﺘﮯ ہیں ﺟﺴﮯ ﻣﺮﻧﮯ ﮐﺎ ﺷﻮﻕ ﮬﻮ-
सर और किरदार
हमेशा ऊंचा रखो
अच्छे बुरे दिन तो
आते रहेंगे ✅
MD zahir-
सर और किरदार
हमेशा ऊंचा रखो
अच्छे बुरे दिन तो
आते रहेंगे ✅
MD zahir-
तुझे क्या बताऊं मेरे हम नशी
तेरे सामने मेरा हाल है
तेरी एक निगाह की बात है
मेरी ज़िंदगी का सवाल है
MD.zahir-
बड़े बनो
लेकिन उसके सामने नहीं
जिसने तुम्हें बड़ा बनाया
MD.zahir-
मदरसे की तालीम मे बच्चा कमजोर हो तो लोग कहते है उस्ताद सहाब अच्छा नहीं पढ़ाते
और अगर स्कूल की तालीम मे कमजोर हो तो लोग कहते है हमारा बच्चा तालीम मे बहुत कमजोर है इसे कोचिंग की जरूरत है
👉अपनी सोच बदलें 👈
♥️MD.zahir ♥️-