Md Naushad Sheikh   (Ñaushäd.S)
15 Followers · 4 Following

Joined 24 March 2020


Joined 24 March 2020
20 AUG 2021 AT 6:23

Jhukta Nahi Sar Kisi
Zaalim Ke Saamne,
Himmat Aisi Degaya
Sajda Hussain (R.A) Ka..❤

-


1 AUG 2021 AT 14:23

Dost
Har Jung Jeet Jaaoge Badar Ki Tarah
Ek Dost Mil Jaaye Abu Bakar ( Rz ) Ki Tarah❣️

-


24 JUL 2021 AT 2:03

ये वह बहादुर थे जिन्हें कायर सावरकर ने अंग्रेजों के बजाय मुसलमानों को मारने के लिये 50 हज़ार हर माह देने की ऑफर दी थी लेकिन चंद्रशेखर आज़ाद ने उसकी ऑफर पर थूक दिया।
आज उनको दिल की गहराईयों से श्रद्धांजलि है।

-


12 MAY 2021 AT 4:15

बहुत ज़ालिमों के बढ़े हौसले हैं
तेरे दीन को ही मिटाने चले हैं ।

हैं उनका फ़क़त इक नज़रिया लहू का
है सहरा में भी आज दरिया लहू का ।

जिधर देखता हूँ लहू ही लहू है
ख़ुदाया बता दे क्यूँ ख़ामोश तू है ।

ये ईराक़ो क़ाबुल फ़लस्तीन वाले
ये मज़लूमों बेबस तेरे दीन वाले....
यूँ अश्कों से दामन भिगोते रहेंगे....

ख़ुदा कब तलक ज़ुल्म होते रहेंगे !!
~इमरान प्रतापगढ़ी

-


1 MAY 2021 AT 8:54

मंजिलें बहादुरों
का इस्तकबाल
करती हैं ।

बुज़दिलों को तो
रास्ते का खौफ
ही मार देता है..!

-


1 MAY 2021 AT 5:03

मुसलमानों
पर जुल्म करने
वालों को खुदा
दुनिया में ही
जलील कर
देता है..!

-


25 APR 2021 AT 0:28

O Allah, on this day, make me love goodness, and dislike corruption and disobedience, bar me from anger and the fire [of Hell], by Your help, O the helper of those who seek help..!

-


22 APR 2021 AT 14:28

Main Qurbaan Jaau Us Bhook Pyaas Par
Jiske Liye Mera Rabb
Mujhse Itni Mohabbat Karta Hai..!!

-


14 APR 2021 AT 23:36

तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमें....
मगर अफसोस हम खुद ही टूट कर बिखर गये
किसी को चाहते चाहते...!

-


14 APR 2021 AT 2:13

रमज़ान मुबारक

-


Fetching Md Naushad Sheikh Quotes