रौशनी कोई दिखाओ तो अँधेरी रात में
आ गले कोई लगाओ तो बुरे हालात में
ठोकरें इतनी लगीं हैं रास्ते चलते हुए
माँ-बाप, भाई-बहन कोई है नही राजस्थान मे
है नहीं मालूम मंजिल का यही है रास्ता
चल रहें हैं लोग आँखे मूँद कर बारात में
हैं लगा कर घात बैठे कौन किस पर क्या पता
बह रहें हैं लोग कितने किसी भी जज्बात में
है ‘मसीह’ जो भी मुसीबत रात भर की बात है
गुल सभी गुलजार होंगे फिर नया प्रभात में...
-
ताकत अपने शब्दों में डालो आवाज में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती है बाढ़ से नहीं
इस निरंतर चलती दौर में थोरा आराम तो जायज है
सपने पाने की कोशिश मे नाकाम होना तो जायज है!
पर दौड़ से थक कर दौड़ना छोडे ऐसा मेरा रिबाज नही
टूटे सपनो से टूटे मेरे हिम्मत ऐसा मेरा मिजाज नही!
-
Jo ho raha hone do,
Tumhare rab ne tumhare soch se behtar,
Tumhare liye soch rakha hai...!-
बिन सफर बिन मंजिल का
एक रास्ता होना चाहता हूं,
कहीं दूर किसी जंगल में
ठहरा हुआ दरिया होना चाहता हूं,
एक जिंदगी होना चाहता हूं
बिन रिश्ते और रिवाजों की,
दूर आसमान से गिरतें
झरनों में कहीं खोना चाहता हूं,
मैं आज 'मैं' होना चाहता हूं !!-
शिष्ट आचरण शिष्टाचार से,
क्षय कर्म बतलाता है|
मानव नहीं वह शिक्षक है,
जो शिखर तक ले जाता है|
अच्छी बातें हमें बताकर,
वो अंधकार हटाता है|
जग में मानव होकर के भी,
वहीं शिक्षक कहलाता है|
शिक्षक और गोविंद खड़े हो,
शिक्षक ही पहले पूजा जाता है|
क्योंकि शिक्षक ही तो हमें,
गोविन्द के बारे में बतलाता है|
यही है बात बड़े गौरव की,
शिक्षक के अपना भगवान|
परम पूज्य है ये दुनिया में,
ले लो तुम आदर्श से नाम।!!!-
नोबेल Exam disease.......
Exam से आज पूरे स्टूडेंट लड़ रहे हैं
लेकिन याद रहे हमें Exam से लड़ना है Examine से नहीं !!
उनके साथ भेदभाव ना करें|
Fail होने से बचने के लिए जो हमारी ढाल हैं,
जैसे अध्यापक, प्रिंसिपल उनका सम्मान करें|
इन्हें पूरा सहयोग दें,
इन्हीं योद्धाओं का पालन करें !
ख्याल रहे.. Exam में हम पास होंगे हर हाल!!!
🙏🤓🙏-
मेरे लिबास पर उंगली उठाकर मुझे नीचा दिखा रहे हैं,
जमाना-ए-जहिलियत तो देखो !!!
कहते है मेरे हक मे आवाज़ उठा रहे हैं !!-