MD IRFAN ANSARI  
3 Followers · 4 Following

Writing is my passion by ❤️❤️
Joined 24 June 2021


Writing is my passion by ❤️❤️
Joined 24 June 2021
9 OCT 2022 AT 20:49

" जमीन पे गुल फलक का हर सितारा मुस्तफा का है
जहां में जो भी है सारा का सारा मुस्तफा का है
आसमान पे चांद अपना सीना चीर कर कहता है
मैं टुकड़े क्यूं ना हो जाऊं ईशारा मुस्तफा का है"

-


19 JUN 2022 AT 16:26

चन्द सिक्कों में कहां तुमको वफा मिलती है
बाप के हांथ भी चूम लो तो दुआ मिलती है
तुम मोहब्बत भरी निगाहों से उन्हें देखो यारो!
उनकी मुस्कुराहट में जन्नत की अदा मिलती है..

-


19 MAY 2022 AT 18:50

हर सीम्त बरसती हुई रहमत की झड़ी है
ये सरवर-ए-कौनैन की आने की घड़ी है
जितनी भी तलब हो मेरे सरकार से मांगो
अल्लाह की रजा आपके चौखट पे खड़ी है

-


18 MAY 2022 AT 16:18

सुनते हैं कि महेसर में
फिर जलवा गरी होगी,
क्या साख-ए-तमन्ना
फिर इक बार हरी होगी..

_ बेदम शाह वारसी

-


15 MAY 2022 AT 17:36

गर मैं ये कहूं मैने नए रस्ते निकालें है
वो कहेता है उसके सारे मंजर देखे भाले है
इरफ़ान अपनी समझ में तो बस इतनी सी बात आई
जो टूटे दिल संभाले हैं वही अल्लाह वाले हैं..

-


26 APR 2022 AT 19:49

ये धूप तो हर रूख से परेशां करेगी
कभी अपनी गलियों से बेगाना होकर तो देखो


यूं किस तरह कटेगी कड़ी धूप का सफर
कभी तसव्वुर में ख्याल-ए-मैखाना लेकर तो देखो....

-


28 JAN 2022 AT 19:19

“ना जाने कौन सी शोहरत पर इंसान को नाज है, जबकि आखिरी सफर के लिए भी इंसान औरों का मोहताज है”

-


28 JAN 2022 AT 8:55

चलते रहेंगे काफिले मेरे बाद भी यहाँ,
एक सितारा टूट जाने से फलक तनहा नहीं होता ...

-


4 JAN 2022 AT 7:24

दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग से
ईस घर को आग लग गई घर के चराग से...

-


31 DEC 2021 AT 22:29

"एक ईंट और गिर गई
दीवार-ए-जिन्दगी से..
नादान कह रहे हैं
नया साल मुबारक हो.. "

-


Fetching MD IRFAN ANSARI Quotes