उनका हाल पूछो जिनकी तबियत ख़राब है,
और उनसे दूर रहो जिनकी
नियत ख़राब है....!-
Wish me 🎂 28 December
I love Nature and our nation 🇮🇳
अशांत मन से लोग
उजाले में भी खो जाते है,
जब कि शांत चित वाला व्यक्ति
अँधेरे में भी रास्ता ढूँढ लेता है...!
🌹🌷💐 सुप्रभात 💐🌷🌹-
अधर्म पर धर्म की जीत,
असत्य पर सत्य की जीत
बुराई पर अच्छाई की जीत,
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की जीत,
क्रोध पर दया, क्षमा की जीत
अज्ञान पर ज्ञान की जीत,
रावण पर श्रीराम की जीत
के प्रतीक पावन पर्व,
विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🏹🚩
‼️जय श्री राम जी की ‼️-
हजारों विकल्पों के बीच
किसी एक को अनिवार्य बनाये
रखना ही इश्क है.....!-
मेरे पास वो अल्फाज़ ही नहीं जो ये बयाँ कर सके
कि तुम मेरे लिये क्या हो, बस तुम वो शख्स हो जिससे
मुझे बेपनाह मोहब्बत है...!-
उम्मीद न रखना किसी से सच्चे प्यार की
बहुत प्यार से धोखा देते हैं
शिद्दत से चाहने वाले...!-
कटी हुई टहनियॉं
कहॉं पर छॉंव देती हैं
हद से ज्यादा उम्मीदें
हमेशा घाव ही देती हैं...!-
दोस्ती बंधन भी कितना अजीब
मिल जाये तो बातें लम्बी और
बिछड़ जाये तो यादें लम्बी-