हररोज एक उम्मीद के संग
क्यों होती है ऐसी जंग.
चाहे जीत जाए सच्चाई
चाहे जीत जाए वो उम्मीद,
आखिर में तो हार ही जाता है ये दिल...-
Sometimes I'm ... read more
ये बुरा वक्त ही सही है जनाब,
अच्छे वक्त में तो अपने अपने ही लगते है...-
अगर अच्छाई लेकर चलोगे
तो लोग तुम्हे अपना कहेंगे.
अगर पैसे लेकर चलोगे
तो लोग तुम्हे अपना मानेंगे...-
धरती पर इंतजार करने लायक अगर कुछ है,
तो वो मौत है।
क्योंकि हमे भरोसा रहता है
कि किसी दिन इंतजार मुकम्मल जरूर होगा...-
बदल जाने का हमने सिर्फ़ दिखावा किया।
जो हमे छोड़ने की फिराक में थे
उन्हे बढ़िया सा बहाना दिया।-
सब के लिए दवा है पर मेरे लिए पैसे ही ज़हर है
जवानी खो रहा हूं, जो नहीं पा सकता वो पाने की तलब है.
कल तक अनजान था डर से, अब पल पल से खौफ है
खुद को बदल रखा हूं, किसीको खोने की आहट हैं.
कल के सपनों के नीचे मैंने दबाए है आज के आंसु
कल की कल, कल की कल, ये खुशियों की कैसी लालच है.
अच्छा लगता है क्या हररोज पैसों के खातिर सबकुछ हार जाना,
एक यही गुनाह किया जो माना कि रिश्ते ही सारी दौलत है.
खुश हूं कि दिन ब दिन मेरे आखिरी दिन के करीब बढ़ रहा हूं,
फिर मुझे क्या परवा मेरे पास कितनी बची मोहलत है...— % &-
which lets me breath peace
And in return
it demands sacrifices.
It lets me see
the miracles in the world
but, I can view everything
except myself...-
પૈસા અને માણસ નો સબંધ થોડો ગૂંચવાયેલો છે અને રહેશે.
તમે પૈસા બગાડો ત્યાં સુધી બહુ વાંધો નથી,
પણ જો જો થોડુું સંભાળીને, પૈસા તમને ન બગાડી જાય...-