चांद ऊंचा है बहुत
उससे तुलना करना छोड़ दो,
बेमतलब खुशियों की खोज में
परेशान होना छोड़ दो।
-
Mayuरi
(तत्त्वमसि)
162 Followers · 16 Following
Chaotic like Banaras 🍂
Joined 14 April 2018
3 MAY 2021 AT 15:53
20 AUG 2018 AT 21:30
शांत हूं!धरती जैसे,
और चंचल समन्दर की
लहरें जैसे,
आखिर क्यों हूं ऐसी!
सवाल अच्छा है,
पर जवाब अच्छाई का,
मोहताज नहीं।-
26 APR 2018 AT 21:31
कुछ वक़्त के लिए ही सही तुम मेरे और मैं तुम्हारी हो जाती,
कुछ मेरी और तुम्हारी गुफ्तगू हो जाती-
3 MAY 2021 AT 17:12
कब से तन्हा हूं
कभी बढ़ता
कभी घटता हूं,
कभी अमावस्या
कभी पूर्णिमा
में ढलता हूं-