अगर हो तुझे एहसास तेरी भूल का,
तो उसे मानना भी सीख ले....!
और तू भी भूलकर शिकवे सारे,
उसे माफ कर के आगे बढ़ लेे....!-
वैसे तो बहोत सुना मैंने,
मन से सुन्दर होना चाहिए,
और हम मन की सुंदरता धुंडने लगे
तो पता चला, वो तो सिर्फ कहने के लिए था,
असल में चेहरे की सुंदरता देखो जाती है...!-
भूल चुकी हूं मै,
इस दुनिया की भागदौड़ में खुद को,
अब कोशिश करती हूं मै,
खुद को तलाश करने की..!-
सपनो की दुनिया से परे,
है असली ज़िन्दगी...,
अपने और पराए की
सही पहचान दिलाती है ज़िन्दगी..!
-
आज मैंने एक बात सीखी,
ज़िन्दगी में मैंने सबको हमेशा खुश रखा..
लेकिन जब मै तकलीफ में थी,
उनसे मुझे थोड़ी sympthy भी मिलती..!
🙂🙃-
एक प्रश्न...?
🤔😃😄😁😆😅😂😭😭🤗🤩😍😊☺️😘😚😙😗🙂🙃😉😋😛😝😜🤪🤔☹️😌😣😒😏🙄🤨🧐🙁😕😟😬🤐🤫🤭😰😨😥😢😳😲😯😮😦😧😓😞😖😩😫😵🤧😷🤒🤕😶😐😑😱😵🤢🤮😠😤😡🤬😈👿🤤😴😪🌝😇🤥
ये सब इमोजी टकले क्यू है भाई...?🤔-
When we did not complete homework and teacher come for asking for homework....
That time we....-
किसिके बारे में बुरा मत सोचना,
और किसी की पीठ पीछे बुराई ना करना...!-
दुनिया की फितरत हो गई है,
हमारे सामने लंबी उमर की दुआ करते है;
और पीछे भगवान से मरने कि दिया करते है..!🙁-
हजारों मुसाफिर है यहां,
गीले शिकवे से भरा है जहा।
प्यार के साथ धोके भी है इसमें,
भावना को समझा नहीं जाता यहां।
🙂-