"मेरा लल्ला, मेरा कृष्ण कन्हैया"
-
सबके दिल का ख़्याल रखते हुए पता ही नहीं चला मेरे दिल के कब टुकड़े हो गए।।
-
सुबह की पहली किरण ये पैगाम लाती है,
हर नया दिन नई उम्मीद जगाती है।
खुद पर यकीन रखो और आगे बढ़ते रहो,
ज़िंदगी तुम्हारे हौसले को सलाम करती है।-
जब आँसूओं में डूबे थे, किसी ने साथ न निभाया,
आज हँसी की वजह बने, तो दुनिया ने हाल पूछा।
-
Sometimes, I wonder if I am the worst person in the world, as everyone seems to leave me with words of criticism. Or perhaps I should consider myself fortunate, for I give others a space to vent their anger and find their own peace.😔☺️
-
शायरी लिख रहे थे पर ग़ज़ल लिख बैठे हैं,
तेरे चेहरे को देख हम खुद को भूल बैठे हैं।
ख़ता अगर लगे हमारी तो सजा सुना दीजियेगा,
तुझमें समा कर मर जाए इतनी मोहब्बत कर बैठे है।।-
धड़कने कुछ कहना चाहती है,
अपनी आगोश में तुझे लेना चाहती है।
मोहब्बत का इकरार करे कैसे,
तुझसे ही राज़ पूछना चाहती है।।-
तमाशा बना कर रख दिया है
लोगों ने जज्बातों का,
जो भी आता है
खंजर-ए-दिल पर चला जाता है।
चुप रहते है जफ्ज़ मगर,
आंखों से सब बयान हो जाता हैं।।-