Mayuri Chude   (Mayuri (Tina))
352 Followers · 478 Following

Joined 5 May 2021


Joined 5 May 2021
20 APR AT 16:40

"मेरा लल्ला, मेरा कृष्ण कन्हैया"

-


3 APR AT 20:29

सबके दिल का ख़्याल रखते हुए पता ही नहीं चला मेरे दिल के कब टुकड़े हो गए।।

-


12 JAN AT 6:19

सुबह की पहली किरण ये पैगाम लाती है,
हर नया दिन नई उम्मीद जगाती है।
खुद पर यकीन रखो और आगे बढ़ते रहो,
ज़िंदगी तुम्हारे हौसले को सलाम करती है।

-


11 JAN AT 21:24

जब आँसूओं में डूबे थे, किसी ने साथ न निभाया,
आज हँसी की वजह बने, तो दुनिया ने हाल पूछा।

-


18 DEC 2024 AT 19:50

Sometimes, I wonder if I am the worst person in the world, as everyone seems to leave me with words of criticism. Or perhaps I should consider myself fortunate, for I give others a space to vent their anger and find their own peace.😔☺️

-


12 SEP 2024 AT 9:52

शायरी लिख रहे थे पर ग़ज़ल लिख बैठे हैं,
तेरे चेहरे को देख हम खुद को भूल बैठे हैं।
ख़ता अगर लगे हमारी तो सजा सुना दीजियेगा,
तुझमें समा कर मर जाए इतनी मोहब्बत कर बैठे है।।

-


28 AUG 2024 AT 14:05

धड़कने कुछ कहना चाहती है,
अपनी आगोश में तुझे लेना चाहती है।
मोहब्बत का इकरार करे कैसे,
तुझसे ही राज़ पूछना चाहती है।।

-


10 AUG 2024 AT 11:39

तमाशा बना कर रख दिया है
लोगों ने जज्बातों का,
जो भी आता है
खंजर-ए-दिल पर चला जाता है।
चुप रहते है जफ्ज़ मगर,
आंखों से सब बयान हो जाता हैं।।

-


6 AUG 2024 AT 14:57

वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है,
मौसम भी और मोहब्बत भी।।

-


5 JAN 2023 AT 19:58

loneliness taught me🤫
no one is yours😊

-


Fetching Mayuri Chude Quotes