झुमका तुम्हारे कानों में सजा ऐसा,
जैसे आसमान में टिमटिमाता तारा हो जैसा।
तुम्हारी हँसी संग वो भी छनक उठा,
जैसे पा लिया हो उसने मकसद अपना ।
तोहफा तो छोटा था मेरी दोस्ती का,
पर तुम पर वो भी खूब जच गया।
अब इस फोटो को देखता रह जाता हूँ,
और बस देखता रह जाता हूं 🥰-
रोने से अगर मन हल्का होता है, तो खुलकर रो लो,
सोने से अगर नई ऊर्जा मिलती है, तो चैन से सो लो।
परिवर्तन की चाह हो, तो समझौते करना सही है,
लेकिन अगर खुद को ही खो दो, तो सब व्यर्थ है
इससे बेहतर है, जो तुम हो वही बने रहो,
अपने असल रूप में ही, तुम सबसे खास हो।-
कुछ काम शेष है, जिनको पूरा करना है
कुछ पुरानी यादें है, जिनको महसूस करना है
कुछ अपनापन है, जिससे रूबरू होना है
कुछ बुरे लोग है, जिनसे फिर कभी नहीं मिलना है
कुछ ख़्याव है, जिनको हकीकत में बदलना है
कुछ मुश्किले है, जिनसे लड़ना है
बस यही नववर्ष की योजना हैं
बस यही नववर्ष की योजना है
-
कुछ काम शेष हैं, जिनको पूरा करना है
कुछ पुरानी यादें हैं, जिनको महसूस करना है
कुछ अपनापन हैं, जिससे रूबरू होना है
कुछ बुरे लोग हैं, जिनसे फिर कभी नहीं मिलना है
कुछ ख़्याव हैं, जिनको हकीकत में बदलना है
कुछ मुश्किले हैं, जिनसे लड़ना है
बस यही नववर्ष की योजना है
बस यही नववर्ष की योजना है
-
किसी ने मुझसे पूछा, वही क्यों ?
और कोई क्यों नहीं !
मैन मुस्कुराकर जवाब दिया: 🙂
वहां साथ था, सलाह नहीं। 🤝❌
वहां समाधान था, शंका नहीं। ✅❓
वहां इतवार था, सोमवार नहीं। 🌞📅
वहां प्रेम था, मोह नहीं। ❤️🚫
वहां मतभेद था, पर मनभेद नहीं। 🤝❤️
वहां सादगी थी, छल नहीं। 🌿✨
वहां समर्पण था, स्वार्थ नहीं। 🙌🚫
वहां तर्क था, कुतर्क नहीं। 🤔✔️
वहां Reality थी, formality नहीं। 🕊️❌
यही वजह है कि वही है, और कोई नहीं ❤️
-
फूलों का पूरा बगीचा एक तरफ,
और वो गुलाब का महकना एक तरफ। 🌸🌹
पूरी मिठाई की दुकान एक तरफ,
और वो गुलाब जामुन एक तरफ। 🍡🍨
साल के सारे महीने एक तरफ,
और वो बारिश का महीना एक तरफ। 🌧️🌿
हफ्ते के सारे दिन एक तरफ,
और वो इतवार का सुकून एक तरफ। 🗓️☀️
ताश के सारे पत्ते एक तरफ,
और हुकुम का इक्का एक तरफ।🃏♠️
मेरे पूरे फोन की गैलरी एक तरफ,
और वो तुम्हारा फोटो एक तरफ। 📱❤️-
स्त्री एक रूप अनेक
मां के रूप में भोली, दयालु और सरल
बहन के रूप में ईमानदार और भरोसेमंद
पत्नी के रूप में सम्मान और सलाहकार
दोस्त के रूप में मददगार और समर्पित-
माना कि हमारी दोस्ती मेरे एक अलग मकशद से शुरू हुई थी मगर 🙂
तुम्हे जानते पहचानते मुझे तुमसे प्यार हो गया था 🫶
फिर बाद में समझ आया ये प्यार वो नहीं 🤗
जिसे इश्क और मोहब्बत का नाम दिया है 🙂
प्यार वो, जिसे सच्ची दोस्तो का नाम दिया है 🤗
प्यार वो जो तुझे अपनी जिंदगी का हिस्सा रखने की ख्वाइश है 🫰
प्यार वो हो तुझे हमेशा खुश देखने की रब से गुजारिश है 🥰
प्यार वो जिसमें तुझे सब कुछ बताने का मन करता है ☺️
प्यार वो जिसमें तेरा ख्याल रखने का मन करता है 😌
मुझे लगता है यही सच्ची दोस्ती का अर्थ (सार) है 🫶💫,🤗🤘-
बनावटों के इस नये बाजार में
हम भी पुराने दुकानदार है
कौन खरीददार है और कौन खबरी
सबकी पता है-
जहां हर कोई तुमको सुना रहा होगा
वहां मैं तुमको सुनना पसंद करूंगा
जहां हर किसी के लिए तुम बदल रहे हो
वहां मैं तुमको पहले जैसा देखना पसंद करूंगा
जहां तुम्हारा फैसला दर्द भरा हो या दर्द रहित
वहां मैं तुम्हारे फैसले को चुनना पसंद करूंगा
जहां कई रिश्तों के नाम नहीं होते, बेनाम होते है
वहां मैं इस रिश्ते को दोस्ती का नाम देना पसंद करूंगा-