होते हैं जिनमें हौसले , मिलते हैं उन्हीं को रास्ते !
यह दुनिया नहीं है मेरे दोस्तों, बुजदिलों के वास्ते !!-
माना अनपढ़ हूँ मगर अनुभव बहुत है!
जिन्दगी जीने के लिए इतना बहुत है !!-
मौत मुकम्मल ,मैं डरने वाला नहीं हूं
जो जंग हक है ,मैं लड़ने वाला वही हूं !
तालियों से जब तक भर ना दूंगा स्टेडियम
कसम खुदा की मैं मरने वाला नहीं हूं !!-
वक्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमां ❕
हम अभी से क्यूं बताएं क्या हमारे दिल में है ‼️✌️-
अनुभवों की पाठशाला में युवा हो कर ,
हम पिता का दर्द समझे हैं पिता हो कर !-
अपनी किस्मत पर रोना ,
मिले मोको को खोना !
बीती बातों का वजन ढोना ,
और सोच छोटी होना !!
( यह बंद कर दो ,आधी सफलता हाथ है )-
हमारी कहानी हमी को पता है
निकली जो जवानी हमी को पता है,
सबको पता है हम ज़िंदा है मगर ,
कैसे ज़िंदा है ये हमी को पता है-
"Homeopathy.....Cures A Larger Of Cases Than Any Other Method Of Treatment And Is Beyond Doubt Safer And More Economical And Most Complete Medical Science Percentage".
-
यूं ही हमेशा उलझती रही है
जुल्म से खल्क,
ना उन की रस्म नई है
ना अपनी रीत नई !
यूं ही हमेशा खिलाए हैं हमने
आग में फूल,
ना उनकी हार नई है
ना अपनी जीत नई!!
💪🌾-