Mayur Parmar   (लहज़ा 📝)
115 Followers · 11 Following

read more
Joined 25 January 2019


read more
Joined 25 January 2019
25 APR AT 9:51

अग़र तुम मुझसे मोहब्बत करते हो,
तो मेरी बुरी आदतों को भी अपनाओ,
दुनिया के सामने तो मैं अच्छा बनता हूँ,
तुम्हारे सामने वैसा ढोंग नही कर सकता।

-


25 APR AT 9:40

आदत सी हो गई है दिल को बहलाने की,
हम जूठ को भी सच मान लेते है।

-


23 FEB AT 1:43

उन हसीन सुबहों के इंतेज़ार में,
नजाने कितने गहरें काले अंधेरों से दोस्ती कर ली।

-


14 FEB AT 12:50

किसी ने ईश्क़ किया,
और उस ईश्क़ को निभाया,
कोई ईश्क़ के झमेलों से दूर रहा,
और ख़ुद उम्रभर तन्हा रहा,
मग़र एक इंसान था जिसने ईश्क़ तो किया,
और फ़िर मज़बूरियों के नाम पर धोख़ा दिया।

-


13 FEB AT 17:13

धीरे-धीरे सब कुछ ख़त्म हो जाता है,
ख़्वाहिशें, उम्मीदें, शिक़ायतें, मोहब्बतें,
और इन सब के साथ-साथ इंसान भी।

-


9 FEB AT 2:21

ख़ुश रहना पड़ता है दुनिया को दिखाने की ख़ातिर,
वरना मुस्कुराए हुए तो हमें एक अरसा बीत गया।

-


6 DEC 2023 AT 17:37

तुम मेरी ज़िंदगी की वो कमी हो,
जो मेरी ज़िंदगी में ज़िंदगीभर रहेगी।

-


1 DEC 2023 AT 21:40

हमारा हृदय भी पागल सा होता है,
वो ये उम्मीद लगाए बैठा होता है,
और चाहता है कि जिसने उसे तोड़ा है,
वही आकर उसे फ़िर से जोड़ दे,
मग़र वो ये नही जानता होता है,
की जो उसे तोड़ के गया होता है,
वो किसी और से जुड़ चुका होता है।

-


10 NOV 2023 AT 3:54

पुरानी तसवीरों को देख कर ये ख़याल आता है,
की बीते साल इन दिनों हम ख़ुश हुआ करते थे।

-


31 OCT 2023 AT 14:00

आजकल के रिश्तों के ख़त्म होने की कहानी:
"काश मुझे भी कोई समझ पाता,
तुम मुझे कभी समझ ही नही पाए"।

-


Fetching Mayur Parmar Quotes