𝕄𝕒𝕪𝕦𝕣 𝕂𝕙𝕒𝕣𝕒𝕥   (Mayur kharat)
617 Followers · 36 Following

Joined 5 January 2019


Joined 5 January 2019

जहां जहां ग़ालिब है इस्लाम
वहा वहां वाजिब है होना कत्लेआम
काफ़िर जहां दिखे उसे मारो
बना लो उन्हें अपनी लोंडी या गुलाम
आज से नहीं यह सदीयो से
बस देता है यही पैगाम
ये कैसा ख़ुदा है और कैसा है उसका कलाम
कट्टर हो ही जाता है
शिद्दत से इसे मानने वाला
आदमी वह भले ही हो कितना भी आम

-



बेकरारी में करार कैसे से लाऊ
बार-बार रुठे कोई तो कैसे मनाऊ

-



ડગલે ને પગલે અહીં પળોજણો બહુ છે
ફાવટ નથી મને મહેરામણ અને મહેફિલો ની
મારે તમામ બાબતો થી દુર જ રહેવું છે

-



तळमळतो जीव
जो पर्यंत भेटत नाही थारा
आयुष्य म्हणजे
बऱ्याच प्रश्नांचा गुंतलेला पसारा
आशा अभिलाषांचा झुळूक वारा

-




असा राजा ना कधी इतिहासात घडला होता
ना पुन्हा यापुढे कधीही घडेल
शूरवीर हा शब्द पण लहानसा ठरेल
जेव्हा इतिहास लोकांना धर्म वीर
छत्रपती संभाजी महाराजांचा कळेल
अक्षरशः प्रत्येक जण धडा धडा रडेल

-



गुलामी कधीच मान्य करू नका
लढा जो पर्यंत देहात शेवटचा श्वास आहे
यश नक्कीच मिळेल जो पर्यंत मनात
जिंकण्याचा ध्यास आहे

-



कम पड़ जाता है उम्र का तकाज़ा
इसके हर मोड़ पर एक पहेली है
जिंदगी बड़ी अठखेली है

-



कहीं पर जाती वाद है कहीं पर कौम वाद है
गण तो है पर तंत्र नहीं है एकता का कोई मंत्र नहीं है
देश को तोड़ने का यह कोई नया सडयंत्र तो नहीं है

-



एक दूजे को अच्छे-से समझना है
परिस्थिति के अनुरूप चलना है
जीवन संघर्ष साथ मिलकर करना है
विवाह का अर्थ सामंजस्य को स्थापित करना है

-



वस मे करलो अपनी सारी इंद्रियों को
शून्य होकर प्राप्त कर लो पूर्णता को

-


Fetching 𝕄𝕒𝕪𝕦𝕣 𝕂𝕙𝕒𝕣𝕒𝕥 Quotes