A Year’s Tale
The year fades out, its story told,
Of hearts made warm, of nights turned cold.
Some friendships bloomed, some ties did break,
A bittersweet yet needed shake.
To those I hurt, I humbly say,
Forgive the faults of yesterday.
To those who stayed, both old and new,
I’m grateful for each one of you.
Lessons learned through joy and pain,
Losses that turned to hidden gains.
The past now rests, the future calls,
Let’s rise, no matter how life falls.
So here’s to dreams and skies that gleam,
To brighter paths and hearts that beam.
The year’s last breath, a promise made,
We’ll step ahead, unafraid.-
DIWALI LIGHTS
The night is dark, but soon it glows,
With every lamp, a brightness grows.
A thousand flames, warm and bright,
Turn shadows into golden light.
Diwali’s here with songs and cheer,
To fill our hearts with love sincere.
We light the diyas, small and bright,
To drive away the darkest night.
It’s not just lights, or sweets, or show,
It’s kindness in each heart we sow.
To share, forgive, to spread delight,
To find in darkness our own light.
So light a lamp and make a vow,
To bring more peace, begin right now.
Happy Diwali, bright and true,
May joy and blessings shine on you.-
आजाद खयालों की उड़ान हो,
सपनों से सजी ये पहचान हो।
बंधनों को तोड़, आगे बढ़ो,
दिल में हिम्मत, नए आसमान हो।
सपनों की राह पे चलो हर बार,
मुश्किलों से डरो ना यार।
नई सोच, नई पहचान बनाओ,
आज़ाद खयालों से दुनिया सजाओ।-
त्या आठवणींचा झोका, हृदयात सुरंग सोडतो,
उधळलेलं आनंद, आभाळ करतं येतं जिव्हाळा।
प्रेमाचं वाया, थेंबून राहतं माझं मन,
आतुरतेने पाहतं, प्रेमाचं नाव उधळतं कुणीतरी।
यात्रेचं आधार त्यातलं आनंद, सजवलं नवं स्वप्न,
त्या आठवणींचा झोका, हृदयात सुरंग सोडतो।-
खो गए सब शब्द मेरे, सुनहरे सपनों के संग,
धुले अब उनके रंग, खोये हैं धुंधले संवेदन।
मुश्किलों से लड़ते-लड़ते, खो गए वीर विश्वास,
चिंता के बादलों में बँस छुपाए आशावाद।
सवालों की घनघोर बादलों ने, छुपा दी रौनक चाँद की,
खो गई उसमें मुस्कान, जीवन की गाथा की उपासना।
पलकों के पर्दे झटके, विचारों की दुनिया गई विलीन,
खो गए सब शब्द मेरे, सुनहरे सपनों के संग।-
कब तलक रास्ता देखते, ख्वाबों की मधुशाला में,
बिछाए थे सितारे, थी मिठी ये जिंदगी की राहें।
क्या जाने कहाँ जाएँ, क्या होगी मंज़िल कहाँ,
ख़्वाबों की इक नाव हूँ, भटकता रहता हूँ यहाँ।
राहों में छुपे सपने, खोज रहा हूँ मैं अपने,
धूप और छाँव के बीच, ढूंढता हूँ मैं सुकून नए पलों के।
उम्र बितती जा रही है, पर कभी न मिली ख़ुशियाँ,
क्या जाने कहाँ मिलेगा, ख्वाबों का वो गुलिस्तां।
कब तलक रास्ता देखते, ख्वाबों की मधुशाला में,
बिछाए थे सितारे, थी मिठी ये जिंदगी की राहें।-
तुमने समझा ही नहीं, जज़्बात की गहराई,
दिल के राज़ छुपे हुए, जिन्दगी की कहानी।
कभी देखा है खुद को, अपने आईने में,
मुस्कान के पीछे, छुपी है तन्हाई की जवानी।
दिल की धड़कनों को, सुना है कभी तुमने,
जब रुक सी गई, अहसासों की नादानी।
तुमने समझा ही नहीं, जज़्बात की गहराई,
दिल के राज़ छुपे हुए, जिन्दगी की कहानी।
अब तो बता दो खुद को, अपने आप से ही,
ज़िंदगी का मजा है, तोड़ो आज दीवारों को।
जब साथ हो ज़िंदगी का, प्यार और ख़ुशियों से,
हर पल जीने को मिले, तो बन जाए ख़ुद को ख़ुशनुमा रंगों में।-
खुद से झूठ मत बोलो, सच्चाई का साथ दो,
अपनी वास्तविकता में, खो जाओ आत्मसम्मान को।
जहां सच्चा विश्वास है, वहां मिलती है सफलता,
खोजो अपनी पहचान, खुद को पाओ नया नतीजा।
स्वार्थ और दिखावे से, अलग रहो सदैव,
सच्चाई से जुड़े, हृदय को खुशियों से भर दो।
खुद से झूठ मत बोलो, धीरज से चलो आगे,
विश्वास अपने अंदर जगाओ, सारे सपने पूरे करो आज।-
बिलकुल नहीं हारो, लड़ते रहो दम से,
संघर्ष की राह पर, अड़ी रहो कदम से।
चुनौतियों से ना डरो, हौसला न खो दो,
आत्मविश्वास से, अपना मार्ग बना लो।
जीवन के रंगीन फूल, मिलेंगे संग संग,
बिलकुल नहीं ठिकाना, तब तक सफलता के तंग।
धैर्य रखो अगर, उड़ जाओ तुम भी बादल,
बिलकुल नहीं, हारोगे तुम भी कभी कमजोर हाल।
चाहे कितने भी अवसर, दिखाए तुम्हें असहाय,
बिलकुल नहीं, निरंतर बढ़ते रहो प्रतिबद्ध हाथ।-
अभी कुछ रोज पहले, यादें थीं खिली,
बचपन की मस्ती, हँसी की फिजूली।
वो नादान दिन थे, सपने बिखरे थे,
जिंदगी की राहों में, खुद को ढूंढे थे।
आज फिर से वो यादें हैं चाँदनी,
दूर तारों के साथ, खो गई ताजगी।
पल बीत गए तेरे, मासूम संगिन जैसे,
अब जीवन के आगे, नए सपने लिए बैठे।-