"स्वतंत्र्य दिवस की शुभकामनाएं🇮🇳"
अंग्रेजों से मिली आज़ादी को
Happy Independence Day update कर के अपनी गुलामी का प्रदर्शन ना करें।
🕉️☦️☪️☯️🪯☸️
भारत भाग्य विधाता
🌏-
Because I'm Empty.
"ना समझो तो सिर्फ कल्पना,
और समझो तो, संपूर्ण जी... read more
प्यार में शायद धोखा वही देते हैं,
जो प्यार के नाम पे धोखे से पैदा होते हैं।
(क्यूंकि, इश्क तो ईमान का दूसरा नाम है।)-
शौक़ हैं जिन्हे,
इश्क़ के नाम पर
नए-नए बदन से खिलवाड़ करने के!
दुआ है,
खुदा उन्हें खूबसूरत बेटी दे।-
बात बात पे इश्क की दुहाई दे रहे हो,
सच में इश्क़ ही है की,
दिखावा कर रहे हो?-
जुमके,कंगन और पायल से
शोर मचाना हो तो ही स्वागत है तुम्हारा।
तुटे दिल की आहटों से
जी भर गया है अब मेरा!-
सुलझा हुआ लड़का,
किसी कि जुल्फों में उलज़ जाए!
उसे इश्क की अदब समझना।
(लड़के की हार नहीं)-
दिल से धड़कना,
फिर रगों में दौड़ना!
यह भी काम है उसे,
अरे कोई लहु को समझाओ,
कब तक उसकी याद में आँखों से बहेगा!-
एक पागल
मुझे प्रेम की परिभाषा सिखा गया।
समझदारों से तो अक्सर मैंने शिकायतें सुनी थी!-
राधा बरसाना छोड़,
गोकुल बांसुरी सुनने आई;
मीरा मेवाड़ का महेल छोड़,
जिसको द्वारका मिलने आई!
और वही कृष्ण सब को छोड़,
रुक्मणि को लेने खुद विदर्भ गए!-
अब तो,
रुकमणी खुद बुलाएगी,
क्रिष्न को!
कि आओ, और मुझे ले जाओ।
अपना बना के,
शिशुपाल से बचाके।।
-