मैं आसमान नही मांगता
मेरे हिस्से में ज़मीन रहने दो
तुम अपनी उड़ान अपने पास रखो
मेरा बस सफर हसीन रहने दो।-
मैं नहीं कमियाब
कई नज़रो में
कोई बात नहीं
मैं पत्थर सा हूँ
तोड़ोगे तो भी
भगवान् ही कहलाऊंगा।-
थोड़ा कड़क, थोड़ा नमकीन होना चाहिए
जब कराओगे दुनिया को रूबरू मुझसे
तो हर लफ़्ज़ बेहतरीन होना चाहिए।-
अदब की ओढ़ ली चादर
ज़मीर का नक़ाब कहा से लाओगे
ईमान का इत्र कहा से ख़रीदोगे
दरिंदी आँखों का हिजाब कहा से लाओगे।-
दो पल नज़र मिलाने दे
फिर देख क्या कमाल करता हूँ
इश्क़ हो या हो शायरी फिर
बेमिसाल करता हूँ।-
ग़ुरूर उतना ही रखो
जितने की कीमत अदा कर सको
उधार का झूठा ग़ुरूर
अक्सर क़र्ज़दार कर देता है।-
दवाए अब काम नहीं करती
दुवाएं मेरे पास रही नहीं
जिनको हमने रखा दुवाओं में
उन्हें हम याद नहीं
जो हमें रखे दुवाओं में
ऐसा कोई कही नहीं।-
मैं नहीं कहता की मुझमें कोई ऐब नहीं
मैं हूँ बुरा माना चलो
लेकिन तुम जैसा फरेब नहीं।
-
आँखे तकलीफ़ देती है
दिल मजबूर करता है
जब मेरा इश्क़ होता है बाहों में मेरी
मगर सजदा किसी और का करता है।-