Mayank Saxena   (Mayank_Saxena)
307 Followers · 334 Following

Geologist by Profession, Amateur Poet by passion
Joined 3 February 2019


Geologist by Profession, Amateur Poet by passion
Joined 3 February 2019
21 MAY AT 10:43

कितना भी छुपा लो अपने ग़मो को,
इस हसीन हँसी के पीछे,
मगर तुम्हारी आंखें बता देती हैं,
बयान कर देती हैं सारी तकलीफें तेरी मुझसे,
मेरी आंखों को ये सब बता देती हैं।
जब भी उदासी ने घेरा होता है तेरी परछाई को,
और मन तेरा विचलित होता है,
चेहरा को तेरे पढ़ लेता हूं,
और उस हंसी के पर्दे को जो तेरे लबों पे बिखरे होते हैं,
उन में छुपी सिसकियों को भांप लेता हूं,
और उस उदासी भरी हँसी
की व्यथा को समझ लेता हूँ।।

-


21 MAY AT 10:25

दूर कहीं किसी कोने में,
चुपचाप जिंदगी के शोरगुल के बिच,
मन मेरा किसी अलग ही दुविधा में उलझा था,
कोलाहल के बीच में
एक अलग सी खामोशी पनप रही थी,
ख्वाहिशें टूटी थी, ख़्वाब रूठा सा था,
उम्मीदों में अमावस सा माहौल था,
कहना चाहता था बहुत कुछ,
मगर अपने भीतर ही एक जंग लड़ रहा था,
खामोश था मेरा मन पर अंदर से झुलस रहा था,
करीब रह कर भी लोग उसकी
खामोश चीखों से अंजान थे,
बेखबर थे वो उसकी हालत से,
दिन प्रतिदिन मामला बिगड़ता चला जा रहा था,
कहीं से भी उसकी उलझनों का
अंत नहीं आ रहा था,
अनकही बातें उसकी अनसुनी ही रह जा रही थी,
उसकी खामोशी भरी चीखें बस
अंतर्मन में ही आ कर दम तोड़ जा रही थीं
और फिर एक दिन मन ने ही हौसला तोड़ दिया,
और बस आसमान में विलीन हो गया ।।

-


21 MAY AT 10:09

Those time we spent
Together holding hands,
And walking through
Those endless miles,
Creating moments and memories.

Can you forget
Those endless talks and chats
From the night till the dawn
When we confessed
Our feelings for each other.

Can you forget
Those trips where
We were just lost in each other
With just love surrounded
Forgetting the world.

The moments, the memories,
The walks and the late night talks,
Each and every moment
Is filled in our souls.

If you forgot those beautiful days of our life,
Let us recreate and relive those moments
And rebuild the lost temple of our love,
Where heaven resided beside us.

-


17 APR AT 0:33

A free spirit
Flowing in the winds
Through those
Lush green valleys,
Into the heavens
From where those
Rivers descent,
Taking me to the
Cloud of your eyes
Diving deep into those
Mesmerizing lake of love
Feeling the first essence of rain,
While descending from your eyes
Through your cheeks,
To those rosy lips,
Which fragrates my soul
Like petals of Jasmine
And melts to reach your heart ❤️

-


13 APR AT 0:24

वो दौर अधूरी चाहतों का,
साथ गुजरे वक्त और कुछ अधूरी बातों का,
बीते हुए सुनहरे लम्हों का,
साथ सांझी हुई यादों का,
वो दौर हमें हमेशा याद आता है,
जो अक्सर चेहरे पे खुशी ले आता है,
वो दौर जिंदगी के खुशनुमा पलों
का गुलदस्ता है,
जो आज भी मेरी रूह को महका रहा है।।

-


13 APR AT 0:17


अतीत
अनचाहा सा
अधूरा सा सच
आज फिर आया है
आरज़ू कल की पूरी करने ।।

-


13 APR AT 0:13

अतीत के सच से,
रुबरू होने चले थे,
क्या पता था कि वो
हमें ही रूह से छीनने आया है।।

-


12 APR AT 0:12

एक बार फिर पूछते,
कि ख़्वाब से हक़ीक़त बने हो,
क्या पुण्य किया था,
जो आप हमें मिले हो ।

सितारे गर्दिश में थे मेरे,
जिंदगी बस चल सी रही थी,
सब कुछ था आस पास मेरे,
बस एक कमी सी लग रही थी,
आप आए जिंदगी में बन के मोहब्बत
और जिंदगी को पल मे रोशन कर दिया,
और अधूरे तो तब भी नहीं थे ज़िंदगी में हम,
मगर आपने आ कर मुझे मुकम्मल कर दिया ।।

-


10 APR AT 0:11

एक बार ज़रा,
शायद आपको भी इनसे इश्क़ हो जाएगा,
कभी फुर्सत मिले तो
ज़रा गुफ्तगू करिए,
शायद आपको भी इनसे जीने का
फलसफा मिल जाएगा,
कितनी शिद्दत से ये दिल में बसर करते हैं,
ख़ामोशी से बस तनहा रहते हैं,
कि कभी ना अश्कों का सहारा लेते हैं ये,
और ना कभी उदासी का,
बस मुस्कुरा जाते हे जब सुनते हैं
कि इन्हें क्या पता होगा तकलीफ क्या होती है,
दर्द - ए - एहसास से इनका वास्ता ही क्या है,
मगर सोचता हूं कि कभी बता दूं इन्हें,
कि जो दिख जाए वो ग़म ही क्या है,
गम तो वो है जो आंखों में रहकर भी,
किसी की नजरों से छुपकर रह सके,
और मुस्कुराहट की चादर ओढ़े,
अंदर से ही मन को टटोलते रहे ।।

-


9 APR AT 0:42

Just Gaze the Stars,
I just want to imagine you,
In every star that shines
Brighter in my eyes.

-


Fetching Mayank Saxena Quotes