Tum Ruth gaye toh Dikkat ho jayegi
Maine manaya toh Mohabbat Ho jayegi
Kuch faisle Yunhi
Bekarar rehne do
Tum jo bhi marzi karlo Magar pyaar rehne do💓-
Bichadne ka Gam Mujhse kya mere Dil Se Pucho Jo sirf Tumhare Liye dhadakta tha❤
-
जानते हो
कल जिंदगी ने बहुत ताने दिये कि
मेने उसका सारा वक़्त तुम पर खर्च कर दिया 💝
-
के वो शीशा जो तुम्हें खुबसुरत बताता हैं - उससे भी मुहब्बत है मुझे,
मेरे चाँद पर कोई दाग लगाए - ये मुझे मंजूर नहीं ❤-
ख्वाब मैं ख्याल तुम्हारा आता है- हमसे हमारी ख़ैरियत ना पूछा करो,
ओर खुबसुरत मिज़ाज इतना हे तुम्हारा- थोड़ी कशिश इस दिवाने को भि दिया करो❤-
I can’t change the direction of the wind..but I can adjust my sails to always reach my destination❤
-
Kon kheta hai ki
Ldai se pyar badta hai
Tum roz ldke to dekho
Pyar kam b hota h💝
-
क्यों ये मंजर इतना भयानक है..
बच्चा बैठा बाप के कंधे पर लेकिन मेला कहाँ है ....
बुला लिया विदेशों से भी अमीरों को....
पर कोई बताए मजदूर के पैरो की चप्पल कहाँ है....
आया था दिल्ली मुंबई कलकता जैसी नगरी..
खुद के कंधे पर लिए लाश अपनी ढूंढ रहा हूं मेरा गांव कहाँ है....
बनाए जहाज इमारत राकेट और रोबोट...
पर कोई बताए मुझे मानुष्य का अस्तित्व कहाँ है.....❤-
तुझको देख ज़माना हुआ
दर्द ए दिल भी पुराना हुआ
ना तू बेवफा, ना मैं बेवफा
फिर क्यों फुरकत का आना हुआ
तुझको देख ज़माना हुआ❤-