अरे कोई लड़का तो क्षणभंगुर मात्र ही होता प्रिये |
अगर स्वयं प्रभु भी प्रकट होकर तुम्हारे निकट खड़े होते ना, तो मुझे उनसे भी ईर्ष्या हो जाती |-
I don't write at length.
Short is the new long.
अनिमेष प्रतीक्षा में प्रेम दीपक प्रज्ज्वलित हैं तेरे लिए।
क्योंकि अन्यत्र कोई अन्य दृष्टव्य है, पर दृष्टिगोचर तुम प्रिये।
-
तेरी एक झलक देख लूँ तो स्तब्ध हो जाता हूँ।
तुझसे दो बात कर लूं तो निःशब्द हो जाता हूँ।
और जब दूर होती है मुझसे...तो
बीता हुआ प्रारब्ध हो जाता हूँ।
-
"Last night, you came into my dreams"
"Last night, I dreamt of you"
Not the same thing.-
हैरानियत में आज, दिल का राज़ पूछो।
बहक रहा हूं यूँ ही क्यों, मुझसे आज पूछो।
अरे! दीदार हुआ है उसका अरसों बाद,
और क्या असर है उसकी निगाह का मुझपर?
जाकर मेरे दुश्मनों से आज
मेरा मिजाज़ पूछो।
-
To keep looking into your eyes
without a blink
Getting lost in your voice
and imagining the impossible.-
उतार कर तुझे एक काग़ज पर
लिखना एक फ़साना है।
बेईमान तो ये मन है
हर वक़्त लिखने को तुझे ।
बारिश का मौसम तो बस एक बहाना है।
-
फकीरी देख मेरी,
मुड़कर ना जा कहीं ओर
नजर फिरा के ज़रा दोबारा तो देख।
इतनी जो हसीन है तू
तो एक मौका और सही
मेरे पासों पर आए पौ बारह तो देख ।
-