Mayank Modi   (Take a one step)
25 Followers · 26 Following

Joined 30 September 2017


Joined 30 September 2017
27 AUG 2024 AT 23:19

कोई चुप रहकर सब सुनता और सहता रहे,
तो ये नही समझना चाहिए कि आप बलवान है,
जिस दिन वो तूफ़ान उफनेगा ना तो समझो,
कहर आ जायेगा।

-


27 JUL 2024 AT 13:46

बांसुरी के इतिहास में
उन कीड़ों का कोई जिक्र नहीं
जिन्होंने भूख मिटाने के लिए
बांसों में छेद कर दिए थे..
और जब-जब हवा उन छेदों से गुजरती
तो बांसों का रोना सुनायी देता
कीड़ों को तो पता ही नहीं था
कि वे संगीत के इतिहास में हस्तक्षेप
कर रहे हैं
और एक ऐसे वाद्य का आविष्कार
जिसमें बजाने वाले की सांसें बजती हैं
मैंने कभी लिखा था
कि बांसुरी में सांस नहीं बजती
बांस नहीं बजता
बजाने वाला बजता है
अब
जब-जब बजाता हूं बांसुरी
तो राग चाहे जो हो
उसमें थोड़ों की भूख
और बांसों का रोना भी सुनायी देता है.

-


12 JAN 2024 AT 14:31

जब शौक के लिए वक्त न मिले,
तो समझ लेना कि जिंदगी शुरू हो गई है।

-


27 FEB 2022 AT 18:08

मेरे दिल के आइने कि परछाई हो तुम,
मेरे लिखावट के उन लम्हों की याद हो तुम,
एक बिन मांगे पूरा हुआ ख्वाब हो तुम,
वक़्त ये जो बीत रहा है, उस वक़्त के लम्हों की पहचान हो तुम,
मेरी चाहत से भी ज्यादा खूबसूरत अहसास हो तुम,
तुम मेरी " प्रतिभा ", मेरा प्यार हो तुम ।।

-


1 OCT 2017 AT 11:45

अयोध्या के फटे तंबू में पड़ा तुम्हारी "कायरता" का प्रमाण हूँ..

मै वही रावण का वध करने वाला दशरथ पुत्र राम हूँ।

-


7 DEC 2021 AT 2:27

आंसू आए तो खुद ही पोंछ लेना,
लोग पोंछने आए तो सौदा करेंगे।

-


30 OCT 2021 AT 20:46

दुनिया से दो कदम पीछे ही सही, पर अपनी दम पर चलना सीखा है।

-


15 OCT 2021 AT 14:05

माना की औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की स्वयं को गिराकर कुछ उठाया नहीं मैंने !!

-


7 SEP 2021 AT 1:00

जब तक हर किसी के लिए दिल से सोचोगे हमेशा कमतर ही आंके जाओगे,
दिखावा,
घमंड,
और स्वार्थ, ही आपको अंत तक जिंदा रखता है।
-Mayank

-


5 SEP 2021 AT 16:08

डर तो हम को भी लगता है, रास्ते के सन्नाटे से,
लेकिन एक सफर पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

-


Fetching Mayank Modi Quotes