"कभी ना कभी तो बरसात होगी,
कभी ना कभी तो मुलाकात होगी,
मैं तो आता रहूँगा तुम्हारी आँखों के आगे,
कभी ना कभी तो ये नज़रें मिलेगी,
माना तुम हो नाराज़ अभी मुझसे ओ सनम पर
कभी ना कभी तो फिर से ये मोहब्बत जागेगी..."-
Love to sing and dance
Follow
My Insta id @racksmakkar
My Insta quote pag... read more
"कमाना है तो प्यार कमा,
नफरत नहीं,
चलना है तो अच्छाई की राह पर चल,
बुराई की नहीं,
बनना है तो देवता बन,
बदमाश नहीं,
देनी है जान तो वतन के लिए दे,
आशिक़ी या किसी तनाव में नही..."-
"बुराई के पिंजरे में अच्छाई बंद होकर बैठी है,
बुराई उसकी ज़ुबा पर ताला लगाकर बैठी हैं,
वो ना कुछ बोल सकती है और ना ही
पिंजरे से बाहर आ सकती हैं,
अच्छाई अपनी ज़िन्दगी हार कर बैठी हैं,
ये हमारा सच है जो इंसान को शैतान
बना कर बेठी हैं..."-
"Friend is like a cherry on cake, ceiling of a house, sweet as honey, addictive like a drug, helpful as a doctor , sometimes guide and teach like a teacher and always ready to do Bakchodi like a joker..."
-
"तू क्यों रब से इतनी नाराज़ है,
तेरे चेहरे पर खुशी लाने के लिए ही
तो बिना मौसम बरसात हो रही है,
तेरे सारे दुख मिट्टी में मिल जाएंगे,
ये बारिश संदेशा है तेरी खुशियों
की शुरुआत हो रही है..."
-
"दूर होकर तुझसे तुझे पास लाना चाहता हूँ,
नही चाहता कोई तुझे मेरे जितना
ये तुझे एहसास करवाना चाहता हूँ..."-
तुमने जो करना है वो करो पर,
किसी पर ऐतबार मत करना,
यहाँ जो लोग करीब होते हैं वहीं दूर होते हैं,
जो तुम्हे छोड़ गया उसका वापिस
आने का इतंज़ार मत करना..."-
"बारिश हो रही है,
बारिश हो रही है,
लगता है ये हमारी मुलाकात
चाह रही है,
आज कितने दिनों बाद मौसम ये बदला है,
लगता है हमे मिलाने की इसे ख्वाइश
हो रही है..."
-
"एक तरफ़ ये प्रकृति है जो इतनी खूबसूरत हैं पर
आज़तक इसने अपनी खूबसूरती का घमंड नहीं किया,
और एक तरफ हम इंसान है जो अपनी
बाहरी खूबसूरती का घमंड करते हैं जबकि हमें मालूम है
कि असली खूबसूरती तो इंसान के दिल से ही होती है..."-
"तू लड़की नही
मुझे शराब लगती है,
जो किसी और में नही
तुझमे वो बात लगती है,
इतनी तो चढ़ती बोतल नहीं
जितनी तू मेरे दिमाग़ में चढ़ रखी है,
हर रोज़ तेरे नशे मे मेरी
सारी रात कटती है..."
-